view all

प्रो रेसलिंग लीग- 3 : साक्षी ने दिलाई दिल्ली सुल्तान पर मुंबई महारथी को 5-2 से जीत

मुंबई की आईकन साक्षी मलिक ने दिल्ली की मोनिया को 62 किलोग्राम भार वर्ग में हराया

FP Staff

मुंबई महारथी ने मंगलवार को प्रो रेसलिंग लीग- 3 के पहले मुकाबले में दिल्ली सुल्तान को 5-2 से हरा दिया. मुंबई की ओर से आंद्रेई, सीमा, वेस्कन सेंथिया, सतेंद्र मलिक और साक्षी मलिक के अलावा सोसलान रामलोव ने अपने-अपने मुकाबले जीते. वहीं दिल्ली के लिए संदीप और अल्बरोव असलन ही जीत हासिल कर सके.

दिल्ली में सर्दी होने के बावजूद हजारों दर्शक तीसरे सीजन का पहला मुकाबला देखने सीरीफोर्ट स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स पहुंचे, लेकिन उन्हें डबल ओलिंपिक मेडलिस्ट सुशील कुमार की कुश्ती देखने को नहीं मिल सकी. टॉस मुंबई की कप्तान और ओलिंपिक मेडलिस्ट साक्षी मलिक ने जीता और उन्होंने दिल्ली के स्टार पहलवान सुशील कुमार को ब्लॉक कर दिया. वहीं दिल्ली ने महिला वर्ग में ओडुनाओ को ब्लॉक किया.


पहले मुकाबले में पुरुषों के 57 किलोग्राम भारवर्ग में दिल्ली सुल्तान के संदीप तोमर ने मुंबई महारथी के उक्रेनी पहलवान आंद्रेई यात्सेंको को 12-9 से हराया. हाफ टाइम तक संदीप 10-0 से आगे चल रहे थे, लेकिन दूसरे हाफ हाफ में वर्ल्ड चैंपियनशिप 2017 के ब्रॉन्ज मेडलिस्ट यात्सेंको ने कई अच्छे अंक बटोरे और मुकाबले को रोचक बना दिया, लेकिन पहले राउंड की बढ़त ने संदीप को जीत दिलाई.

दूसरा मुकाबला महिलाओं के 50 किलोग्राम भार वर्ग में हुआ, जहां दिल्ली की ट्यूनीशियन पहलवान मारोइ मेजिएन को मुंबई की सीमा ने 5-1 से हराकर अपनी टीम को बराबरी पर ला खड़ा किया. सीमा 2017 की नेशनल और कॉमनवेल्थ चैंपियनशिप 2017 की चैंपियन हैं. हालांकि पुरुषों के 92 किलोग्राम भारवर्ग में दिल्ली के अल्बरोव असलन ने मुंबई के सत्यव्रत कादियान को 15-0 से एकतरफा मुकाबले में हरा दिया. वहीं चौथे मुकाबले में दिल्ली की समर आमेर इब्राहिम हम्जा को मुंबई की वेस्किन सेंथिया ने महिलाओं के 76 किलोग्राम भारवर्ग में 12-1 से हराया और अपनी टीम को बराबरी पर ला दिया. इसके बाद 125 किलोग्राम भारवर्ग में दिल्ली के हितेंद्र को 7-6 से हराकर सतेंद्र मलिक ने मुंबई को पहली बार बढ़त पर ला खड़ा किया.

मुंबई की आईकन स्टार और रियो ओलिंपिक की ब्रॉन्ज मेडलिस्ट साक्षी मलिक ने दिल्ली की मोनिया को 62 किलोग्राम भार वर्ग में 18-2 से हराकर शानदार जीत दर्ज की. इस जीत के साथ ही मुंबई की टीम 4-2 से आगे दो गई. उधर दिन के सबसे बड़े मुकाबले में दिल्ली सुल्तान के मौजूदा वर्ल्ड चैंपियन हाजी अलीयेव को मुंबई महारथी के मौजूदा ओलिंपिक चैंपियन सोसलान रामोनोव के खिलाफ एक रोचक मुकाबले में 2-3 से हार का सामना करना पड़ा. पुरुषों के 65 किलोग्राम भारवर्ग के इस मुकाबले में दोनों के बीच बेहद कड़ी टक्कर देखने को मिली.