view all

मलेशिया मास्टर्स बैडमिंटन: सायना नेहवाल ने जीता खिताब

फाइनल में थाइलैंड की पॉर्नपावी चोचुवोंग को हराया

FP Staff

मलेशिया मास्टर्स ग्रांप्री: सायना नेहवाल ने जीता खिताब

भारत की स्टार खिलाड़ी और टॉप सीड सायना नेहवाल ने मलेशिया मास्टर्स ग्रांप्री बैडमिंटन जीत लिया है. सायना ने फाइनल में थाइलैंड की पॉर्नपावी चोचुवोंग को सीधे गेम में मात दी. सायना ने 22-20, 22-20 से जीत दर्ज की.


सायना और पॉर्नपावी की आपस में यह पहली भिड़ंत थी. 18 साल की इस खिलाड़ी के सामने टॉप सीडेड सायना को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी. 46 मिनट चले मुकाबले में उन्होंने जीत दर्ज की. सायना का कुल मिलाकर 23वां खिताब है. पिछले साल ऑस्ट्रेलियन ओपन के बाद उनकी पहली खिताबी जीत है.

26 साल की सायना विश्व नंबर दस हैं. वह पिछले साल लगातार चोट से जूझ रही थीं. उनकी सर्जरी भी हुई थी. उनकी थाई प्रतिद्वंद्वी विश्व नंबर 67 हैं. पहले गेम में सायना लगातार पीछे थीं. पहले चार अंक लेकर थाई खिलाड़ी ने बढ़त बनाई. एक समय वह 11-5 से आगे थीं. सायना ने बढ़त कम करते हुए स्कोर 10-13 किया. 19-19 से स्कोर बराबर हुआ. इसके बाद चोचुवोंग दबाव नहीं झेल पाईं.

दूसरे गेम में एक बार फिर चोचुवोंग ने बढ़त ली. वह 3-0 से आगे हो गईं. लेकिन इस बार सायना ने जल्दी ही बढ़त बना ली. स्कोर 7-5 हो गया. चोचुवोंग 8-8 और फिर 11-11 पर बराबरी करने में कामयाब रहीं. इसके बाद भी सायना ने बढ़त बनाई. चोचुवोंग 20-20 पर फिर बराबरी करने में कामयाब हुईं, जिसके बाद दो अंक लगातार जीतकर सायना ने खिताब पर कब्जा किया.