view all

ऑल इंग्लैंड बैडमिंटन के लिए तैयार हैं 'फिट' सायना

सायना नेहवाल का लक्ष्य विश्व बैडमिंटन में फिर से शीर्ष पर काबिज होना है

IANS

फिर से पूरी तरह फिट होने के बाद अब सायना नेहवाल के लिए सबसे कड़ी चुनौती है. अगले सप्ताह शुरू हो रही ऑल इंग्लैंड बैडमिंटन चैंपियनशिप में वो दुनिया की सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों का सामना करने के लिए तैयार हैं.

चोट की वजह से सायना की रैंकिंग में गिरावट आई थी. अब उनका लक्ष्य विश्व बैडमिंटन में फिर से शीर्ष पर काबिज होना है. सायना ने कहा, ‘मेरा लक्ष्य विश्व में सर्वश्रेष्ठ बैडमिंटन खिलाड़ियों में शामिल होना है. सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों की कड़ी चुनौती का सामना करने में बैडमिंटन खेलने का असली आनंद आता है.’


उन्होंने कहा, ‘मैं 2015 ऑल इंग्लैंड चैंपियनशिप में उप विजेता रही थी. लेकिन कैरोलिना मरीन का सामना करना सबसे बड़ी चुनौती थी. वह मुझ पर हावी हो गईं और खिताब जीतने में सफल रही. अब मैं फिट हूं और अपनी प्रतिद्वंद्वियों का सामना करने के लिए तैयार हूं.’

घुटने की चोट के कारण सायना की रियो ओलिंपिक की योजनाओं को झटका लगा था. इसके बाद उन्होंने पूरी तरह फिट होने के लिए मानसिक मजबूती दिखाई और अगस्त में ऑपरेशन होने के बावजूद नवंबर में वापसी की.

26 वर्षीय खिलाड़ी ने पिछले साल चाइना, हांगकांग और मकाउ ओपन में हिस्सा लिया और वह इस साल जनवरी में प्रीमियर बैडमिंटन लीग में भी खेली.

उन्होंने कहा, ‘मेरे पास मलेशिया मास्टर्स से पहले तैयारी के लिये पर्याप्त समय नहीं था. लेकिन अब मैं फिट हूं और चोट का कोई मसला नहीं है.

किसी टूर्नामेंट से 15 दिन पहले अपने कोच की देखरेख में कड़ा अभ्यास करना बेहद जरूरी था. साइना ने कहा, ‘मुझे मलेशिया ओपन के बाद अभ्यास का पर्याप्त मौका मिला. मैं खेल के नए चलन को ध्यान में रखकर विमल सर की देखरेख में अभ्यास कर रही हूं.’

सायना पहले दौर में जापान की मौजूदा चैंपियन नोजोमी ओकुहारा से भिड़ेंगी. ओकुहारा भी कंधे की चोट से जूझ रही है. वो आखिरी बार नवंबर में खेली थी. ड्रा के बारे में साइना ने कहा, ‘ड्रा अच्छा है. मुझे किस का सामना करना है यह मसला नहीं है. यह आपके सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने से जुड़ा है. देखते हैं कि क्या होता है.’