view all

ऑस्ट्रेलिया ओपन सुपरसीरीज: पहले दिन भारत के लिए अच्छी शुरुआत

सायना, सिंधु ,श्रीकांत और प्रणीत अगले दौर में पहुंचे

FP Staff

भारत की स्टार महिला बैडमिंटन खिलाड़ी सायना नेहवाल,पीवी सिंधु और इंडोनेशिया ओपन जीतने वाले किदांबी श्रीकांत ने विजयी अगाज कर ऑस्ट्रेलिया ओपन सुपरसीरीज के दूसरे दौर में जगह बना ली है.

महिला एकल वर्ग में सायना ने दक्षिण कोरिया की खिलाड़ी सुंग जी हुयन को सीधे गेमों में 21-10, 21-16 से मात देकर अगले दौर में कदम रखा. साथ ही पीवी सिंधु ने भी पहले दौर में जापान की सायको साटो 21-17, 14-21, 21-18 से हराकर अगले दौर में पहुंच गई. इंडोनेशिया ओपन में मिली हार के बाद इल बार दोंनो खिलाड़ियां की नजर खिताब पर है.


इसके अलावा, बी.साई. प्रणीत ने भी श्रीकांत के साथ पुरुष एकल वर्ग के दूसरे दौर में जगह बना ली है. श्रीकांत ने पहले दौर में चीनी ताइपे के खिलाड़ी कान चाओ यु को सीधे गेमों में 21-13, 21-16 से मात दी, वहीं प्रणीत ने इंडोनेशिया के टोमी सुगिआटरे को 10-21, 21-12, 21-10 से हराया.

श्रीकांत का अगले दौर का मैच विश्व नंबर एक दक्षिण कोरिया के सोन वान से होगा. सोन वान को श्रीकांत ने इंडोनेशिया ओपन के सेमीफाइनल में हराया था.

यदि श्रीकांत और प्रणीत अपना मैच जीत जाते हैं तो क्वाटर फाइनल में दोनों का सामना होगा.

हालांकि, इस टूर्नामेंट में भारतीय खिलाड़ी अजय जयराम, एच.एस. प्रणॉय, परुपल्ली कश्यप को हार का सामना करना पड़ा.कश्यप को दक्षिण कोरिया के खिलाड़ी वान ने 21-18, 14-21, 21-15 से मात दी, वहीं जयराम को हांगकांग के एनजी का लोंग एंगस ने 14-21, 21-10, 21-9 से पछाड़ा.

सिरिल को पुरुष एकल वर्ग के पहले दौर में डेनमार्क के हंस-क्रिस्टियन सोलबर्ग विटिंघस ने सीधे गेमों में 21-16, 21-8 से मात दी. इंडोनेशिया ओपन के सेमीफाइनल में प्रवेश करने वाले प्रणॉय को इस टूर्नामेंट के पहले दौर में इंग्लैंड ने राजीव ओसेफ ने 21-19, 21-13 से हराकर बाहर किया.