view all

सारलोरलक्स ओपन बैडमिंटन: शुभंकर का विजयी अभियान जारी, फाइनल में पहुंचे

शुभंकर ने सेमीफाइनल में रेन पेंग्‍बो को 1 घंटे 8 मिनट तक चले संघर्षपूर्ण मुकाबले में हराया

FP Staff

ओलिंपिक चैंपियन लिन डैन को हराकर तहलका मचाने वाले गैर वरीय खिलाड़ी

भारत के शुभंकर डे का सारलोरलक्‍स ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट में शानदार सफर जारी है और अब वह खिताब से सिर्फ एक कदम दूर हैं. शुभंकर ने सेमीफाइनल में रेन पेंग्‍बो को हराकर फाइनल में प्रवेश किया. सेमीफाइनल में उन्‍हें चीनी खिलाड़ी से कड़ी टक्‍कर मिली और 1 घंटे 8 मिनट तक तीन गेम तक चले संघर्षपूर्ण मुकाबले में उन्‍होंने पेंग्‍बो को 21-18, 11-21, 24-22 से हराया.


 

दोनों पहली बार आमने सामने हुए थे, जिसमें भारतीय खिलाड़ी हावी रहे. इससे पहले क्‍वार्टर फाइनल में शुभंकर ने इंग्‍लैंड के टोबी पेंटी को मात्र 32 मिनट में सीधे गेम में 21-16, 21- 9 से हराया था. शुभंकर ने प्री क्‍वार्टर फाइनल में बड़ा उलट फेर करते हुए खिताब के मजबूत दावेदार माने जा रहे चीन के लिन डैन को हराकर तहलका मचा दिया था. उन्‍होंने लिन डैन को 22-20, 21-19 से हरा दिया था.

टूनामेंट में शुभंकर अकेले ही भारतीय चुनौती बचे हैं. पारुपल्‍ली कश्‍यप का सफर क्‍वार्टर फाइनल में ही समाप्त हो गया था और अब शुभंकर खिताब के प्रबल दावेदार माने जा रहे हैं. कश्‍यप को फ्रांस के टोमा पोपोव के हाथों 21-16, 21-18 से का सामना करना पड़ा. इससे पहले युगल में भारत को निराशा मिली थी . युगल में भारतीय चुनौती पेश कर रहे अरूण जार्ज और संयम शुक्ला की जोड़ी और एम आर अर्जुन और श्लोक रामचंद्रन को हार का मुंह देखना पड़ा.