view all

रॉयल कप गोल्फ टूर्नामेंट : शिव कपूर ने साल का तीसरा खिताब जीता

भारत के ही गगनजीत भुल्लर तीसरे स्थान पर रहे

FP Staff

भारतीय गोल्फर शिव कपूर ने रॉयल कप टूर्नामेंट के आखिरी दिन पट्टाया (थाईलैंड) में रविवार को चार अंडर-67 का स्कोर करते हुए खिताब अपने नाम कर लिया. वहीं, भारत के ही गगनजीत भुल्लर तीसरे स्थान पर रहे. यह 35 साल के शिव का इस साल का तीसरा एशियन टूर खिताब है. इससे पहले उन्होंने येनग्डेर हैरिटेज और पैनासोनिक ओपन खिताब जीता था.

कपूर ने पहला एशियाई टूर खिताब दिसंबर 2005 में अपने पदार्पण सत्र में जीता था, लेकिन उन्हें अगला एशियाई टूर अपने नाम करने में 11 साल और चार महीने लग गए. उन्होंने अगली ट्रॉफी अप्रैल 2017 में जीती थी.


अब आठ महीनों के अंदर उन्होंने तीन बार ट्रॉफी जीत ली. यह कपूर का चौथा एशियाई टूर और छठा अंतरराष्ट्रीय खिताब है. वह दो बार यूरोपीय चैलेंज टूर भी जीत चुके हैं.

शिव तीसरे दिन थाईलैंड के प्रोम मीसावाट से दो शॉट पीछे थे, लेकिन आखिरी दिन उन्होंने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए खिताबी जीत हासिल की. कपूर की इस जीत के दौरान उनकी पत्नी माया और पांच महीने की बेटी वेदा भी मौजूद थीं.

कपूर ने अंतिम दौर में चार अंडर 67 का कार्ड खेला जिससे उनका कुल स्कोर 14 अंडर रहा. वहीं मीसावात (70) का कुल स्कोर 13 अंडर रहा.

भारतीय गोल्फ के लिए यह अच्छा हफ्ता रहा, क्योंकि गगनजीत भुल्लर (66) 11 अंडर 273 के कुल स्कोर से अकेले तीसरे स्थान पर रहे, जबकि खालिन जोशी (67) आठ अंडर 276 से अकेले छठे स्थान पर रहे. ज्योति रंधावा एक ओवर 285 के कुल स्कोर से संयुक्त 41वें स्थान पर रहे.

एशियन टूर द्वारा जारी किए गए बयान में शिव ने कहा, "यह काफी करीबी मुकाबला था. मुझे काफी संघर्ष के बाद बाहर आना पड़ा.एक सीजन में तीन टूर्नामेंट जीतना मेरे लिए अच्छी बात है. इससे भी ज्यादा, मेरी बेटी का यहां होना और जीत का जश्न मानना है."

वहीं, भुल्लर ने कहा, "मेरा यह टूर्नामेंट काफी अच्छा रहा है. मैंने हालांकि ज्यादा तैयारी नहीं की थी. मैं सीधे अपनी शादी से यहां आया था. आज का दिन मेरा खासतौर पर अच्छा था. मैंने अच्छे पट किए और अपने आप को अच्छा मौका दिया. मैं अच्छा खेला, लेकिन जाहिर सी बात है शिव और मीसावाट मुझसे अच्छा खेले."