view all

फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो बने जुड़वां बच्चों के पिता

चिली के खिलाफ मुकाबले के बाद फेसबुक पर किया ऐलान

FP Staff

पुर्तगाल फुटबाल टीम के कप्तान और मौजूदा फुटबाल जगत के सर्वश्रेष्ठ स्ट्राइकरों में से एक क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने जुड़वां बच्चों का पिता बनने की पुष्टि कर दी है। स्पैनिश क्लब रियल मैड्रिड के फॉरवर्ड रोनाल्डो ने कन्फेडरेशंस कप में चिली के खिलाफ खेले गए सेमीफाइनल मैच के बाद इसकी पुष्टि की.

फेसबुक पर लिखे एक संदेश में रोनाल्डो ने कहा, "मैं राष्ट्रीय टीम के साथ टूर्नामेंट में व्यस्त था। मेरे जुड़वां बेटों का जन्म हुआ है."


कन्फेडरेशंस कप के सेमीफाइनल मैच में चिली ने पुर्तगाल को पेनाल्टी शूटआउट में 3-0 से मात दी.

मुकाबले के बाद रोनाल्डो ने अपने फेसबुक पेज पर लिखा, "दुर्भाग्य से हम अपने लक्ष्य को हासिल नहीं कर पाए, लेकिन मैं आश्वस्त हूं कि मैं पुर्तगाल को जश्न मनाने का मौका दूंगा’

रोनाल्डो के दोनों बच्चे सरोगेट मां के हैं. खबरों के अनुसार लड़के का नाम मातेओ और लड़की का नाम इवा है.

रोनाल्डो पहले ही एक बच्चे के पिता हैं. जून 2010 में क्रिस्टियानो जूनियर का जन्म हुआ था. माना जाता है कि वह भी सरोगेट मां से थे लेकिन इस फुटबालर ने कभी भी इसकी पुष्टि नहीं की. बत्तीस वर्ष का यह स्ट्राइकर अभी स्पेन की मॉडल जार्जिना रोड्रिगेज के साथ डेटिंग कर रहा है.