view all

इस साल फ्रेंच ओपन में नहीं खेलेंगे रोजर फेडरर

फेडरर ने कहा, यह फैसला एटीपी टूर को ध्यान में रखकर लिया है

FP Staff

अपने करियर में अब तक 18 ग्रैंड स्लैम खिताब जीत चुके स्विट्जरलैंड के दिग्ग्ज टेनिस खिलाड़ी रोजर फेडरर इस साल फ्रेंच ओपन में हिस्सा नहीं लेंगे. फेडरर का कहना है कि उन्होंने यह फैसला एटीपी टूर को ध्यान में रखकर लिया है.

पांचवीं विश्व वरीयता प्राप्त फेडरर का कहना है कि वह आने वाले सालों में एटीपी टूर्नामेंट में खेलना जारी रखना चाहते हैं और इसलिए वह 28 मई से शुरू हो रहे ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट फ्रेंच ओपन में हिस्सा नहीं ले रहे हैं.


फेडरर ने कहा कि मैं अब ग्रास और हार्ड-कोर्ट सत्रों के लिए तैयारी करुंगा, जो जून में शुरू होंगे. मुझे इस चीज को समझने की जरूरत है कि अधिक समय तक टेनिस के खेल को जारी रखने के लिए मेरा एक समय सारिणी तैयार करना जरूरी है.

उन्होंने कहा कि मेरी टीम और मैं इस नतीजे पर आए हैं कि क्ले कोर्ट पर होने वाले एक टूर्नामेंट को खेलना इस सत्र में बाकी बचे टूर्नामेंटों की तैयारी और मेरे टेनिस के हित में नहीं होगा. इस सत्र में फेडरर ने ऑस्ट्रेलिया ओपन सहित तीन खिताब जीते हैं. चोटिल होने के कारण वह पिछले साल भी फ्रेंच ओपन में हिस्सा नहीं ले पाए थे.