view all

एटीपी रैंकिंग: विंबलडन चैंपियन फेडरर ने लगाई लंबी छलांग, मरे टॉप पर

ब्रिटेन के स्टार खिलाड़ी एंडी मरे शीर्ष स्थान पर काबिज

FP Staff

अपने करियर का 19वां ग्रैंड स्लैम जीतने के साथ ही स्विट्जरलैंड के स्टार खिलाड़ी रोजर फेडरर (6,545 अंक) ने एटीपी रैंकिंग में तीसरा स्थान हासिल कर लिया है. फेडरर ने दो स्थान की छलांग लगाई है और तीसरे स्थान पर कब्जा जमाया है.

इस रैंकिंग लिस्ट में ब्रिटेन के स्टार खिलाड़ी एंडी मरे (7,750 अंक) शीर्ष स्थान पर बने हुए हैं. स्विट्जरलैंड के 35 वर्षीय खिलाड़ी फेडरर ने मौजूदा सीजन में 14 टूर्नामेंटों में हिस्सा लिया और पांच में जीत हासिल की. इसमें दो ग्रैंड स्लैम ऑस्ट्रेलिया और विंबलडन शामिल हैं.


विंबलडन के फाइनल में फेडरर के प्रतिद्वंद्वी रहे क्रोएशियाई खिलाड़ी मारिन चिलिच (5,075 अंक) छठे स्थान पर हैं. इसके अलावा स्पेन के राफेल नडाल (7,465 अंक) दूसरे, सर्बिया के स्टार खिलाड़ी नोवाक जोकोविच (6,325 अंक) चौथे स्थान पर हैं.

स्विट्जरलैंड के खिलाड़ी स्टैन वावरिंका (6,140 अंक) दो स्थान से फिसलते हुए पांचवें स्थान पर आ पहुंचे हैं. नेदरलैंड्स के डोमिनिक थीम (4,030 अंक) ने एक स्थान ऊपर उठते हुए सातवां और जापान के केई निशिकोरी (3,740 अंक) ने भी एक स्थान उपर उठते हुए आठवां स्थान हासिल किया है.

कनाडा के मिलोस राओनिक (3,310 अंक) को स्थानों का नुकसान हुआ है. वह अब नौवें स्थान पर हैं. हालांकि, बुल्गेरिया के ग्रिगोर दिमित्रोव (3,160 अंक) ने एक स्थान पर ऊपर आते हुए शीर्ष 10वें में जगह बनाई है.