view all

एक जीत के साथ ही फेडरर बन जाएंगे विश्व के सबसे उम्रदराज शीर्ष खिलाड़ी

एक जीत के साथ ही फेडरर आंद्रे अगासी को पीछे छोड़ देंगे. अगासी 33 साल 131 दिन की उम्र में शीर्ष पर पहुंचे थे.

FP Staff

वर्ष का पहला ग्रैंड स्लैम आॅस्ट्रेलियन ओपन जीतने के साथ ही इतिहास रचने वाले स्विट्जरलैंड के रोजर फेडरर अपने नाम एक और इतिहास करने के काफी करीब पहुंच गए है. हाल में फेडरर ने अपना 20वां ग्रैंड स्लैम जीता, और अब वे विश्व रैंकिंग में शीर्ष पर पहुंचने वाले सबसे उम्रदराज खिलाड़ी बनने से मात्र एक कदम ही दूर हैं.

36 वर्षीय स्विस खिलाड़ी ने रोटरडम ओपन के प्री क्वार्टरफाइनल में जर्मनी के फिलिप कोलश्रेबर को हराकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया है, जहां उनका मुकाबला हॉलैंड के रोबिन हासे से होगा. स्विस खिलाड़ी अगर ये क्वार्टरफाइनल जीतने में सफल रहते हैं तो वह अपने पुराने प्रतिद्वंद्वी राफेल नडाल को शीर्ष से हटा देंगे.


इस तरह फेडरर आंद्रे अगासी की पीछे छोड़ते हुए विश्व रैंकिंग में शीर्ष स्थान पर पहुंचने वाले सबसे उम्रदराज खिलाड़ी बन जाएंगे. अगासी ने 2003 में 33 साल 131 दिन की उम्र में शीर्ष रैंकिंग हासिल की थी. फेडरर पिछले साल जनवरी में विश्व रैंकिंग में 17वें स्थान पर थे, लेकिन इसके बाद उन्होंने फार्म में वापसी करते हुए आॅस्ट्रेलियन ओपन खिताब जीता. तब से उनका विजय अभियान जारी है.

उन्होंने कहा, ‘‘यह शानदार चुनौती है, मैं वहां पहुंचने की कोशिश में जूझ रहा था. मुझे इसके लिये पिछले साल कई मैच जीतने पड़े. ’’ फेडरर ने कहा, ‘‘फरवरी 2016 में हुई घुटने की सर्जरी के बाद मैंने इसके बारे में सोचा नहीं था. नंबर एक स्थान हासिल करना काफी मुश्किल है.’’