view all

टेनिस कोर्ट को छोड़ नए साथी के साथ पहाड़ों पर पहुंचे फेडरर क्यों हो गए 'वाइल्ड'

फेडरर ने सरवाइवल किंग के नाम से मशहूर बेयर के साथ ऐल्प्स पर्वत की यात्रा की और साथ ही कई रोमांचक चीजें की

FP Staff

खेल जगत में अक्सर ही उम्र को खिलाड़ी के जीवन की एक बड़ी बाधा माना जाता है. हालांकि टेनिस जगत में रोजर फेडरर एक ऐसा नाम बनकर उभरे हैं, जिन्होंने अपने जज्बे से इस तथ्य को काफी हद तक मात दी है. 37 साल की उम्र में रोजर फेडरर ने 20 ग्रैंडस्लैम अपने नाम किए हैं जो अपने आप में एक अजूबा है. चार बच्चों के पिता फेडरर खुद को इसके काबिल नहीं मानते थे, लेकिन उनका कहना है कि वह हमेशा ही खुद को और बेहतर करने के लिए प्रेरित करते रहते हैं.


खुद की क्षमता का परिक्षण करने के लिए ही फेडरर ने एक और चुनौती स्वीकार कर ली है. और यह चुनौती देने वाला ऐसा इंसान है जिसे दुनिया सरावाइवल किंग के नाम से जानती है. ऐसा इंसान जो कि कहीं भी किसी भी स्थिति में जी सकता है. हम बात कर रहे हैं मैन वर्सेज वाइल्ड शो से घर-घर में मशहूर हुए बेयर ग्रिल्स की. अब आप सोच रहे होंगे कि कोर्ट पर विरोधियों को भगाने वाले फेडरर भला इस आउटडोर रोमांच के चक्कर में कैसे फंस गए. दरअसल बेयर ग्रिल्स एक नया शो लेकर आ रहे हैं, 'रनिंग वाइल्ड विद बियर गिल्स' जिसमें वो मशहूर लोगों को उनकी दुनिया से बाहर निकालकर लोगों को उनका अलग चेहरा दिखाएंगे. फेडरर ने बेयर के साथ ऐल्प्स पर्वत की यात्रा की.

आपने फेडरर को कोर्ट पर जश्न मनाते देखा होगा, निराश होते देखा होगा, चौंका देने वाले शॉट खेलते देखा होगा, लेकिन क्या आपने उनको पिंग पॉन्ग खेलते देखा है. उन्होंने यह सब किया. इस दौरान फेडरर ने निजी जीवन के बारे में बात की जोकि वह अक्सर नहीं करते हैं. फेडरर ने शो में अपने पिता बनने के बाद के जीवन के बारे में बताया. कोर्ट पर विरोधियों को डरा देने वाले फेडरर को रोमांस से डर लगता है और यही वजह कि उन्होंने यह किया है.