view all

स्विस इंडोर टेनिस: 37 साल के फेडरर ने जीता अपना 99वां खिताब, नौवीं बार बने स्विस चैंपियन

1 घंटे 34 मिनट तक चले फाइनल मुकाबले में फेडरर ने कोपिल को 7-6,6-4 से मात दी

FP Staff

टेनिस जगत के दिग्गजों में शामिल रोजर फेडरर ने एक बार फिर रविवार को अपनी श्रेश्ठता साबित करते हुए स्विस ओपन नाम किया. फेडरर ने अपने घेरलू दर्शकों के सामने यह खिताब नौवीं बार अपने नाम किया. इसके साथ ही फेडरर ने करियर में अब तक खिताब जीतने का कोटा 99 तक पहुंच चुका है.

फेडरर का सामना फाइनल में रोमानिया के मारियस कोपिल से था. 1 घंटे 34 मिनट तक चले फाइनल मुकाबले में फेडरर ने कोपिल को 7-6,6-4 से मात दी. कोपिल अपने करियर में पहली बार फेडरर का सामना कर रहे थे. कोपिल का यह करियर का दूसरा फाइनल और फेडरर के खिलाफ पहला मुकाबला था.


वर्ल्ड नंबर-3 रोजर फेडरर ने 20 साल के अपने करियर में 16वीं बार इस टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंचे थे. इस मुकाबले से पहले वह अब तक आठ बार यह खिताब जीत चुके थे, जबकि पांच बार उन्हें फाइनल में हार का सामना करना पड़ा है.

टॉप सीड रोजर फेडरर ने सेमीफाइनल में सातवीं सीड रूस के डेनिल मेदवेदेव को सीधे सेटों में 6-1, 6-4 से हराया. फेडरर को यह मुकाबला जीतने में महज 64 मिनट लगे. 37 साल के फेडरर ने फ्रांस के जाइल्स सिमोन को 7-6 (1), 4-6, 6-4 से हराकर फाइनल में जगह बनाई थी. फेडरर को सेमीफाइनल में जीत के लिए दो घंटे एवं 34 मिनट तक संघर्ष करना पड़ा था, लेकिन फाइनल में उन्होंने बड़ी आसानी से मुकाबला जीत लिया था.