view all

अगले 15-20 सालों तक कोई मेरे रिकॉर्ड्स को छू भी नहीं सकता- यूसेन बोल्ट

हाल ही में रिटायर हुए बोल्ट के नाम है 100 मीटर और 200 मीटर की फर्राटा रेस के वर्ल्ड रिकॉर्ड्स, बोल्ट ने जीते हैं आठ ओलिंपिक गोल्ट मेडल्स

FP Staff

हाल ही में एथलेटिक्स के ट्रैक को अलविदा कहने वाले दुनिया के सबसे तेज धावक यूसेन बोल्ट का मानना है कि अगले 15-20 सालों तक उनके रिकॉर्ड को कोई छू भी नहीं सकेगा. ईएसपीएन  की वेबसाइट के मुताबित जापान के क्योटो शहर में बोल्ट ने कहा कि उन्हें अभी एसा कोई एथलीट दिखाई नहीं दे रहा है जो उनके वर्ल्ड रिकॉर्ड के करीब भी पहुंच सके.

आपको बता दें कि 100 मीटर और 200 मीटर की फर्राटा दौड़ में वर्ल्ड रिकॉर्ड बोल्ट के ही नाम है. साल 2009 में बर्लिन में वर्ल्ड चैंपियनशिप में बोल्ट 100 मीटर की दौड़ को 9.58 सैकेंड्स में और 200 मीटर की रेस को 19.19 सैकेंड्स में पूरी करके जो कीर्तिमान बनाया था उसे वह खुद भी नहीं तोड़ सके.


बोल्ट ने साल 2008, 2012 और 2016 के ओलिंपिक खेलों में लगातार 100 मीटर , 200 मीटर और 4x100 मीटर की रेस में गोल्ड मेडल जीते हैं. हालांकि रियो ओलिंपिक 2016 के 4x100 के इवेंट में उनके साथी धावक नेस्टा कार्टर के डोप में फंसने के कारण उनके ओलिंपिक गोल्ड मेडल्स की संख्या 8 आठ है.

धरती पर सबसे तेज इंसान होने का रुतबा रखने वाले बोल्ट की विदाई उनके करियर की तरह शानदार नहीं रह सकी. 31 साल के बोल्ट अपनी ट्रेड मार्क 100 मी की अखिरी रेस में ब्रांज मेडल ही हासिल कर सके. और 4x100 मीटर की रेस में ट्रैक पर ही घायल होकर रेस पूरी नहीं कर सके.