view all

आईएसएसएफ विश्व कप फाइनल्स : आठवें स्थान पर रहे रवि कुमार

दूसरे दिन अपने पदकों की संख्या में कोई इजाफा नहीं कर पाया भारत

Bhasha

रवि कुमार 10 मीटर एयर राइफल फाइनल में अंतिम स्थान पर रहे जिससे आईएसएसएफ विश्व कप फाइनल्स में बुधवार को भारत अपने पदकों की संख्या में कोई इजाफा नहीं कर पाया. भारत के नाम पर अभी एक स्वर्ण पदक दर्ज है.

पहली बार विश्व कप फाइनल में हिस्सा ले रहे रवि ने प्रतियोगिता के दूसरे दिन आठ निशानेबाजों के फाइनल में 123.4 अंक जुटाए और तीसरी सीरीज में बाहर होने वाले पहले निशानेबाज बने. प्रतियोगिता के पहले दिन जीतू राय और हिना सिद्धू ने नई दिल्ली की डॉ. कर्णी सिंह शूटिंग रेंज में अंतरराष्ट्रीय निशानेबाजी खेल महासंघ की इस प्रतिष्ठित वार्षिक प्रतियोगिता में 10 मीटर मिश्रित एयर पिस्टल स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता था.


रवि ने क्वालीफिकेशन में 623.9 अंक के साथ पांचवें स्थान पर रहते हुए फाइनल के लिए क्वालिफाई किया. इंचियोन एशियाई खेल 2014 की टीम स्पर्धा के कांस्य पदक विजेता रवि ने फाइनल में 10.5 अंक के साथ शुरुआत की. उन्होंने अगले शॉट में 10.3 अंक जुटाए. पहली सीरीज के तीसरे शॉट में 10.2 अंक के साथ वह दावेदारी में बने हुए थे, लेकिन अगले शॉट में 9.2 के खराब प्रदर्शन के साथ वह अंतिम स्थान पर खिसक गए और फिर वापसी नहीं कर पाए.

अगली दो सीरीज में रवि ने 10.8 और 10.6 जैसे बड़े स्कोर बनाए, लेकिन यह उनकी वापसी के लिए पर्याप्त नहीं था. हंगरी के इस्तवान पेनी ने 294.8 अंक के साथ स्वर्ण पदक जीता और इस दौरान जूनियर विश्व रिकॉर्ड की बराबरी की. बेलारूस के विताली बुबनोविच (294.5) ने रजत, जबकि हंगरी के ही दिग्गज पीटर सिडी (228.5) ने कांस्य पदक हासिल किया. पीटर का विश्व कप फाइनल की एयर राइफल स्पर्धा में यह सातवां पदक है.

रवि ने कहा, ''इस प्रदर्शन से मैं काफी निराश हूं. नौ अंक के स्कोर से मुझे निराश किया और मैं वापसी नहीं कर पाया. मैं इसके लिए कड़ा अभ्यास कर रहा था और इसलिए मैं निराश हूं. अब मेरी नजरें राष्ट्रमंडल निशानेबाजी चैंपियनशिप (ऑस्ट्रेलिया के गोल्ड कोस्ट में) पर हैं.''

दिन की एक अन्य स्पर्धा में फ्रांस की सेलिन गोबेरविले ने महिला 10 मीटर एयर पिस्टल में 240.9 अंक के साथ सोने का तमगा जीता. चीन की युमेई लिन (237.0) को रजत, जबकि गत ओलंपिक चैंपियन चीन की ही मैंगशु झांग (218.7) को कांस्य पदक मिला. भारत के किसी खिलाड़ी ने इस स्पर्धा में हिस्सा नहीं लिया.