view all

नाम बदलने के साथ ही बदलेगा साई के काम करने का तरीका, होगी अधिक पेशेवर

राठौड़ ने कहा कि खेलों की संस्‍था से अथॉरिटी शब्‍द को हटाया जाएगा

FP Staff

देश में खेलों की सर्वोच्च संस्‍था स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया (साई)  जल्‍द ही नए नाम से जानी जाएगी. खेल मंत्री और ओलिंपिक मेडलिस्‍ट राज्‍यवर्धन सिंह राठोड़ ने बुधवार को कहा कि स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया का नाम बदला जाएगा और इसे पुनर्गठित करने पहले के मुताबिक अधिक पेशेवर बनाया जाएगा. जिससे खिलाडि़यों को मिलने वाली सुविधाओं में सुधार किया जा सके. राठौड़ ने कहा कि साई को स्‍पोर्ट्स इंडिया के नाम से जाना जाएगा.

खेलों की संस्‍था से अथॉरिटी शब्‍द को हटाया जाएगा. राठौड़ ने कहा कि खिलाडि़यों के खाने पर रोज होने वाले खर्च को बढ़ा जा रहा है, इसके लिए एक कमिटी बनाने का ऐलान किया है . उन्‍होंने कहा कि मंत्रालय नौकरियों में खिलाडि़यों के लिए कोटा तय करवाने की भी कोशिश करेगा. गौरतलब है कि राठौड़ ने 2004 ओलिंपिक में सिल्‍वर मेडल अपने नाम किया गया.