view all

फ्रेंच ओपन टेनिस 2017 : चौथे दौर में पहुंचे नडाल, जोकोविच और मुगुरुजा

नडाल ने केवल 90 मिनटों में निकोलोज को सीधे सेटों में 6-0, 6-1, 6-0 से मात दी

IANS

अपने करियर का 10वां फ्रेंच ओपन खिताब जीतने की कोशिश में लगे स्पेन के दिग्गज टेनिस खिलाड़ी राफेल नडाल ने इस टूर्नामेंट के चौथे दौर में प्रवेश कर लिया है. पुरुष एकल वर्ग के तीसरे दौर में चौथी विश्व वरीयता प्राप्त नडाल ने जॉर्जिया के निकोलोज बासिलाशविली को मात दी. दूसरी वरीयता प्राप्त सर्बिया के नोवाक जोकोविच भी चौथे दौर में पहुंच गए हैं. जोकोविच को तीसरे दौर में अर्जेटीना के डिएगो श्चवार्टमैन ने अच्छी टक्कर दी और पूरे पांच सेटों तक मैच को ले गए।

जोकोविच ने काफी मशक्कत के बाद डिएगो को 5-7, 6-3, 3-6, 6-1, 6-1 से मात देते हुए चौथे दौर में जगह बनाई. मौजूदा विजेता को इस मुकाबले को जीतने में तीन घंटे 18 मिनट का समय लगा. जोकोविच ने इस मैच में सात ऐस लगाए. डिएगो ने चार ऐस मारे. जोकोविच ने इस मैराथन मुकाबले में 43 विनर्स लगाए जबकि डिएगो ने 26 विनर्स मारे.


 

स्पेन की महिला टेनिस खिलाड़ी गार्बिने मुगुरुजा ने महिला एकल वर्ग के चौथे दौर में जगह बना ली. मुगुरुजा ने तीसरे दौर में कजाखस्तान की युलिया पुतिनत्सेवा को मात देते हुए चौथे दौर में प्रवेश किया.

नडाल ने केवल 90 मिनटों के भीतर 63वीं विश्व वरीयता प्राप्त निकोलोज को सीधे सेटों में 6-0, 6-1, 6-0 से मात दी. स्पैनिश खिलाड़ी नडाल ने 2005, 2006, 2007, 2008, 2010, 2011, 2012, 2013, 2014 में फ्रेंच ओपन का खिताब अपने नाम किया था और इसे 10वीं बार जीतकर वह एक नया रिकॉर्ड बनाना चाहेंगे.

तीसरे दौर में मिली जीत से खुश नडाल ने कहा, ‘आगे बढ़ते रहना आपके लिए हमेशा जरूरी होता है. यह सबसे महत्वपूर्ण चीज है. अगर आप सकारात्मक भावना के साथ आगे बढ़ रहे हैं, तो यह और भी जरूरी हो जाता है.’

मुगुरुजा ने तीसरे दौर में युलिना को 7-5, 6-2 से मात दी. यह मुकाबला एक घंटे 40 मिनट तक चला. मुगुरुजा ने इस मैच में दो ऐस लगाए. वहीं युलिना एक भी ऐस नहीं लगा पाईं. मुगुरुजा ने 26 विनर्स लगाए जबकि युलिना ने 14 विनर्स लगाए.

राओनिच जीते, चोटिल गोफिन बाहर

विश्व में छठी वरीयता प्राप्त टेनिस खिलाड़ी मिलोस राओनिच ने भी चौथे दौर में प्रवेश कर लिया है. वहीं, बेल्जियम के टेनिस खिलाड़ी डेविन गोफिन चोटिल होने के कारण टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं.

पुरुष सिंगल्स के तीसरे दौर में कनाडा के राओनिच को मेहनत नहीं करनी पड़ी क्योंकि उनके प्रतिद्वंद्वी स्पेन के खिलाड़ी गुइएर्मो गार्सिया लोपेज भी चोटिल होने के कारण तीसरे दौर से बाहर हो गए. अर्जैंटीना के खिलाड़ी जेबालोस ने चौथे दौर में प्रवेश कर लिया.

इसके अलावा, 18वीं विश्व वरीयता प्राप्त रॉबर्ट बतिस्ता ऑगट ने चेक गणराज्य के जिरी वेस्ले को मात देकर चौथे दौर में जगह बनाई है. स्पेनिश खिलाड़ी ऑगट ने तीसरे दौर में 57वीं वरीयता प्राप्त वेस्ले को सीधे सेटों में 6-3, 6-4, 6-3 से हराया.

बल्गारिया के खिलाड़ी ग्रिगोर दिमित्रोव को भी उलटफेर का शिकार होना पड़ा है. 21वीं विश्व वरीयता प्राप्त स्पेनिश खिलाड़ी पाब्लो कारेनो बुस्टा ने 13वीं विश्व वरीयता प्राप्त दिमित्रोव को सीधे सेटों में 7-5, 6-3, 6-4 से मात देकर टूर्नामेंट से बाहर का रास्ता दिखाया.