view all

फ्रेंच ओपन टेनिस 2017: नडाल क्वार्टर फाइनल में, वोज्नियाकी भी जीतीं

केई निशिकोरी, कैरोलिना प्लिसकोवी चौथे दौर में पहुंचे

IANS

अपने करियर का 10वां फ्रेंच ओपन खिताब जीतने की कोशिश में लगे स्पेन के दिग्गज टेनिस खिलाड़ी राफेल नडाल ने टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया है. पुरुष एकल वर्ग में रविवार को खेले गए चौथे दौर के मैच में चौथी विश्व वरीयता प्राप्त नडाल ने हमवतन रॉबर्ट बॉतिस्ता ऑगुट को मात दी.

महिला वर्ग में डेनमार्क की 11वीं वरीयता प्राप्त 2009 की चैम्पियन कैरोलिन वोज्नियाकी ने स्वेतलाना कुजनेत्सोवा को 6-1, 4-6, 6-2 से हराया. दूसरी वरीयता प्राप्त कैरोलिना प्लिस्कोवा ने जर्मनी की कारिना विथोफ्ट को 7-5, 6-1 से हराया.


नडाल ने एक घंटे 50 मिनट तक चले इस मैच में 18वीं विश्व वरीतया प्राप्त ऑगुट को सीधे सेटों में 6-1, 6-2, 6-2 से हराया. नडाल इससे पहले 2005, 2006, 2007, 2008, 2010, 2011, 2012, 2013, 2014 में फ्रेंच ओपन खिताब जीत चुके हैं अब वह 10वीं बार फ्रेंच ओपन खिताब जीतकर एक नया रिकॉर्ड बनाने की ओर बढ़ रहे हैं.

इसके अलावा, 16वीं विश्व वरीयता प्राप्त टेनिस खिलाड़ी गेल मोंफिस ने पुरुष एकल वर्ग के चौथे दौर में प्रवेश हासिल कर लिया है. तीसरे दौर के मैच में मोंफिस के प्रतिस्पर्धी 25वीं विश्व वरीयता प्राप्त फ्रांसीसी खिलाड़ी रिचर्ड गैस्क्वे दो सेट खेलने के बाद रिटायर्ड हर्ट हो मैच से हट गए. जापान के शीर्ष टेनिस खिलाड़ी केई निशिकोरी और चेक गणराज्य की टेनिस खिलाड़ी कैरोलिना प्लिसकोवी ने फ्रेंच ओपन टेनिस टूर्नामेंट के चौथे दौर में प्रवेश कर लिया है.

इस टूर्नामेंट में अमेरिका के टेनिस खिलाड़ी जॉन इज्नेर को उलटफेर का शिकार होकर बाहर होना पड़ा है. रूस के कारेन खाचानोव ने 22वीं विश्व वरीयता प्राप्त इज्नेर को 7-6(7-1), 6-3, 6-7 (5-7), 7-6 (7-3) से मात देकर चौथे दौर में कदम रखा.

महिला एकल वर्ग के चौथे दौर में 22वीं विश्व वरीयता प्राप्त ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी समांथा स्टोसुर को उलटफेर का शिकार होना पड़ा.

विश्व की 47वीं वरीयता प्राप्त लातवियाई खिलाड़ी येलेना ओस्टापेंको ने स्टोसुर को 6-2, 2-6, 6-4 से मात देकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया.