view all

क्यों सैयद मोदी टूर्नामेंट में अपने खिताब को बचाने नहीं उतरेंगी पीवी सिंधु

इस साल कोई भी बड़ा खिताब जीतने में नाकाम रहीं सिंधु अब वर्ल्ड चैंपियनशिप पर कर रही हैं फोकस

FP Staff

इस साल कोई भी बड़ा टूर्नामेंट जीतने में नाकाम रही पीवी सिंधु अब वर्ल्ड चैंपियनशिप में पर फोकस कर रही हैं. इस कवायद के तहत उन्होंने सैयद मोदी टूर्नामेंट में ना खेलने का फैसला किया है.  मौजूदा चैंपियन पी वी सिंधु ने अगले महीने चीन में होने वाले बीडब्ल्यूएफ विश्व टूर फाइनल पर ध्यान देने के लिए सैयद मोदी अंतरराष्ट्रीय विश्व टूर सुपर 300 टूर्नामेंट से हट गई हैं.

23 साल की सिंधु  1,500,000  डॉलर इनामी विश्व टूर फाइनल के लिये क्वालीफाई करने के लिये ‘रेस ऑफ ग्वांग्झू’ में पांचवें नंबर है. चीन के शहर ग्वांग्झू में यह टूर्नामेंट 12 से 16 दिसंबर के बीच होगा.


सिंधु के पिता पी वी रमन्ना ने पीटीआई से कहा, ‘सिंधु ने भारतीय बैडमिंटन संघ (बाइ) को सैयद मोदी टूर्नामेंट से हटने की अनुमति प्रदान करने के लिये लिखा है ताकि वह दिसंबर में होने वाले विश्व टूर फाइनल्स पर ध्यान केंद्रित कर सके.’

उन्होंने कहा, ‘सिंधु ने आयोजकों और राष्ट्रीय कोच पी गोपीचंद को भी सूचित कर दिया है. विश्व टूर प्रतिष्ठित टूर्नामेंट है और पदक जीतने के लिये सिंधु की फार्म चरम पर होनी चाहिए. अच्छी तरह से तैयार होने के लिये कम से कम 20 दिन का समय चाहिए.’

वर्ल्ड चैंपियनशिप में यह सिंधु के लिए तीसरा मौका होगा. साल 2016 में क्वालिफाइ करने वाले सिंधु ने पिथले साल फाइनल तक का सफर तय किया था लेकिन वह जापान की शटलर यामागुची से हार गई थीं.

(Agency Input)