view all

सिंधु की कमाई कर देगी आपको हैरान, दुनिया में सबसे अमीर एथलीट की लिस्ट में सातवें नंबर पर

साल 2017 के जून से साल 2018 के जून तक सिंधु ने 8.5 मिलियन डॉलर कमाए हैं

FP Staff

भारत की स्टार शटलर पीवी सिंधु ने एशियन गेम्स के पांचवें दिन सिंगल्स के राउंड ऑफ 32 की बाधा को पार कर लिया है. 2016 के रियो ओलिंपिक की सिल्वर मेडलिस्ट जितना दमखम कोर्ट पर दिखाती है उतना ही स्टारडम कोर्ट के बाहर उन्हें मिलता है. बैडमिंटन वर्ल्ड स्टेज पर उतना बड़ा खेल अभी नहीं है, इसके बावजूद आप सिंधु की कमाई जानकर हैरान रह जाएंगे.

साल 2017 के जून से साल 2018 के जून तक सिंधु ने 8.5 मिलियन डॉलर कमाए हैं. इसमें उनकी विजेती राशी और एंडोरर्समेंट डील की कमाई शामिल है. फोर्ब्स की सबसे अमीर महिला एथलीट की लिस्ट में वह सातवें नंबर पर है. पहले स्थान पर टेनिस खिलाड़ी सेरेना विलियम्स है. उनके बाद कैरोलिना , स्लोन स्टीफंस , गारबाइन मुगुरूजा, मारिया शारापोवा और वीनस विलियम्स का स्थान है.


भारत में वह बड़ी स्टार है. ओलिंपिक में जीत हासिल करने वाली सिंधु को वापस आने के बाद अलग-अलग राज्यों से कुल 13 करोड़ रुपए मिले ते वहीं उन्हें हराकर गोल्ड जीतने वाली मारिन को अपनी सरकार से केवल 70 लाख रुपए मिले थे.