view all

एशिया मिक्स्ड इवेंट के लिए टीम में चुने गए सिंधु और सायना

14 से 19 फरवरी तक वियतनाम में होगा टूर्नामेंट

FP Staff

रियो ओलिंपिक में रजत पदक विजेता पीवी सिंधु और लंदन ओलिंपिक में कांस्य विजेता सायना नेहवाल एक टीम में साथ खेलती देंगी. सिंधु और सायना को 14 फरवरी से वियतनाम में होने वाले एशिया मिक्स्ड टीम चैंपियनशिप के लिए चुना गया है. टूर्नामेंट 19 फरवरी तक चलेगा.

सिंधु ने हाल ही में सैयद मोदी ग्रांप्री टूर्नामेंट जीता था, जो लखनऊ में पिछले सप्ताह हुआ था. सायना ने नए सीजन की शुरुआत मलेशिया मास्टर्स से हुई थी. इन दोनों को महिला सिंगल्स के लिए टीम में चुना गया है. इन दोनों के अलावा तन्वी लाड और ऋतुपर्णा दास भी टीम में हैं. हालांकि ऐसा लगता नहीं कि उन्हें मौका मिलेगा.


मुकाबले में एक-एक महिला और पुरुष सिंगल्स, एक पुरुष डबल्स, एक महिला डबल्स और एक मिक्स्ड डबल्स इवेंट होना है. सैयद मोदी ग्रांप्री विजेता समीर वर्मा पुरुषों में भारतीय चुनौती का नेतृत्व करेंगे. स्विस ओपन चैंपियन एचएस प्रणॉय टीम का अहम हिस्सा होंगे. किदाम्बी श्रीकांत ने मुकाबले से नाम वापस ले लिया है.

पुरुष डबल्स में बी. सुमीत रेड्डी और मनु अत्री हैं, जिनकी विश्व वरीयता 22 है. उनके साथ सात्विक साइराज रानकीरेड्डी और चिराग शेट्टी को चुना गया है. मिक्स्ड डबल्स में प्रणव जेरी चोपड़ा और एन. सिक्की रेड्डी को जगह मिली है. सिक्की और अश्विनी पोनप्पा महिला डबल्स में हिस्सा लेंगी. टीम में के. मनीषा भी शामिल हैं.

इवेंट में 13 टीमें हिस्सा लेंगी, जिनमें चीन, कोरिया, जापान और मलेशिया शामिल हैं. इन्हें टॉप चार टीमों के तौर पर वरीयता मिली है. भारत को ग्रुप डी में कोरिया और सिंगापुर के साथ जगह मिली है. चीन, चीनी ताइपे और हॉन्गकॉन्ग ग्रुप ए में हैं.