view all

एशिया चैंपियनशिप बैडमिंटन: सिंधु क्वार्टरफाइनल में, बाकी हारे

पुरुषों के सिंगल्स मुकाबले में अजय जयराम दूसरे दौर में हारकर बाहर

FP Staff

ओलिंपिक रजत पदकधारी पी वी सिंधू ने शानदार प्रदर्शन से बैडमिंटन एशिया चैम्पियनशिप के क्वार्टरफाइनल में प्रवेश किया. चीन के शहर वुहान में चल रहे टूर्नामेंट में सिंधु ने गैर वरीय जापानी खिलाड़ी अया ओहोरी पर दूसरे दौर के मैच में 40 मिनट में 21-14, 21-15 से जीत दर्ज की.

हालांकि अजय जयराम पुरुष सिंगल्स के दूसरे दौर में हारकर बाहर हो गए. उन्हें चीनी ताइपे के सु जेन हाओ से 19-21, 10-21 से हार का मुंह देखना पड़ा.


दुनिया की तीसरे नंबर की खिलाड़ी और रियो ओलिंपिक में रजत पदक जीतने वाली सिंधु ने पहले दौर में इंडोनेशिया की दिनार दया अयुस्टिन को एक तरफा मुकाबले में 21-8, 21-18 से हराकर अपने अपने अभियान की शुरुआत की थी.

लंदन ओलिंपिक की कांस्य विजेता सायना नेहवाल, एच एस प्रणॉय और डबल्स जोड़ी बुधवार को ही टूर्नामेंट के पहले दौर में ही हारकर बाहर हो गए थे.

पुरुष एकल वर्ग में हुए दूसरे दौर के मैच में चीनी ताइपे के खिलाड़ी सु जेन हाओ ने जयराम को 21-19, 21-10 से हराकर बाहर का रास्ता दिखाया.

इस परिणाम के साथ ही सिंधु इस टूर्नामेंट में भारतीय चुनौती पेश करने वाली एकमात्र खिलाड़ी रह गई हैं. क्वार्टर फाइनल में उनका सामना आठवीं वरीय चीनी खिलाड़ी हे बिंगजियाओ से होगा.

पुरुष सिंगल्स में अजय जयराम ने पहले दौर में चीन के पांचवें वरीय टियान होउवेई को सीधे गेम में पराजित किया था. मिक्स्ड डबल्स में प्रणव जेरी चोपड़ा और एन सिक्की रेड्डी को 50 मिनट तक चले मुकाबले में झेंग सिवेई और चेन किंगचेन से 15-21, 21-14, 16-21 से हार मिली थी.

सिक्की और अश्विनी पोनप्पा को भी डबल्स में दक्षिण कोरिया के चाए यू जुंग और किम सो यियोंग की जोड़ी से 37 मिनट में 20-22, 16-21 से पराजय का सामना करना पड़ा.