view all

मलेशिया ओपन बैडमिंटन 2018: भारत के युवा स्टार श्रीकांत और सिंधु ने सेमीफाइनल में किया प्रवेश

भारत के दोनों स्टार शटलर ने शानदान खेल दिखाते हुए अपने क्वार्टरफाइनल मुकाबलों में सीधे सेटों में जीत दर्ज की है

FP Staff

मलेशिया ओपन में भारत के किदांबी श्रीकांत और पीवी सिंधु ने पुरुष और महिला वर्ग के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है. भारत के दोनों स्टार शटलर ने शानदान खेल दिखाते हुए अपने मुकाबलों में सीधे सेटों में जीत दर्ज की है.

ओलिंपिक में सिल्वर मेडल जीतने वाली सिंधु ने गोल्ड मेडलिस्ट कैरोलिना मारिन को मात दी. उन्होंने 700,000 डॉलर इनामी राशि के वर्ल्ड टूर सुपर 750 टूर्नामेंट के महिला सिंगल्स के क्वार्टरफाइनल में कैरोलिना मारिन को 52 मिनट में 22-20, 21-19 से शिकस्त दी.


भारत की 22 साल की इस शटलर का सेमीफाइनल मुकाबला भी आसान नहीं होने वाला है जहां वो दुनिया की नंबर एक और शीर्ष वरीय चीनी ताइपे की ताई जु यिंग के सामने होंगी.

वहीं पुरुष वर्ग में चौथे वरीय श्रीकांत को क्वार्टरफाइनल मुकाबले बहुत ज्यादा मुश्किलें नहीं हुई. क्वार्टरफाइनल में दुनिया के 22वें नंबर के खिलाड़ी लेवरडेज को 39 मिनट में 21-18 21-14 से पराजित किया.

अब अंतिम चार में उनका सामना दुनिया के पूर्व नंबर दो और 2015 विश्व चैंपियनशिप के ब्रॉन्ज मेडल विजेचा केंटो मोमोटा से होगा जो जापान बैडमिंटन संघ द्वारा लगाए गए एक साल के प्रतिबंध के बाद वापसी कर रहे हैं.