view all

एक टूर्नामेंट में बुरा प्रदर्शन और सिंधु रैंकिंग में 5वें स्थान पर खिसकी

वर्ल्ड रैंकिंग में दूसरे से पांचवें स्थान पर खिसकी पीवी सिंधु

FP Staff

रियो ओलिंपिक की सिल्वर मेडेलिस्ट पीवी सिंधु दुनिया की दूसरे नंबर की रैंकिंग हासिल करने के एक हफ्ते बाद गुरुवार को ताजा बैडमिंटन रैंकिंग में तीन पायदान खिसककर पांचवें स्थान पर पहुंच गई.

हैदराबाद की इस 21 वर्षीय शटलर ने पिछले हफ्ते अपने करियर की सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग हासिल की थी. लेकिन मलेशिया ओपन सुपर सीरीज के पहले दौर में बाहर हो गई थी जिसका असर उनकी रैंकिंग पर पड़ा. सिंधुअब इस हफ्ते सिंगापुर ओपन में खेल रही हैं.


मलेशिया ओपन में पहले दौर में हारने वाले सायना नेहवाल की रैंकिंग में हालांकि कोई बदलाव नहीं हुआ है और वह नौंवे स्थान पर कायम हैं. महिला सिंगल्स रैंकिंग में ताईवान की ताई जु यिंग टॉप पर बनी हुई हैं.

पुरुष सिंगल्स में अजय जयराम 14वें स्थान से सर्वश्रेष्ठ स्थान पर काबिज भारतीय हैं. और कोई भी भारतीय पुरुष खिलाड़ी टॉप 20 में शामिल नहीं है.