view all

चाइना ओपन के क्वार्टर फाइनल में पहुंचीं सिंधु

पी.वी,सिंधु ने कड़े मुकाबले के बाद चाइना ओपन के क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली है.

FP Staff , IANS

फूझोउ: रियो ओलिंपिक की रजत पदक विजेता पीवी सिंधु चाइना ओपन बैडमिंटन चैंपियनशिप के क्वार्टर फाइनल में पहुंच गई हैं. हालांकि इस जीत के लिए उन्हें काफी मशक्कत करनी पड़ी.

उन्होंने अमेरिका की बेइवेन झांग को 18-21, 22-20, 21-17 से हराया. अगले दौर में उनका मुकाबला चीन की बिंगजियाओ ही से होगा. सातवीं वरीयता प्राप्त सिंधु ने झांग के खिलाफ इससे पहले खेले दोनों मैच जीते थे. दोनों के बीच वे मुकाबले 2011 में हुए थे. उस मुकाबले में भी सिंधु को संघर्ष करना पड़ा था.


गुरुवार का दिन भी इससे अलग नहीं था. सिंधु पहला गेम हार गईं. बेहद रोमांचक दूसरे गेम में सिंधु ने 22-20 से जीत दर्ज की. इस गेम में एक समय सिंधु ने 8-0 की बढ़त बना ली थी. उसके बाद स्कोर 13-5 हुआ. झांग ने संघर्ष जारी रखा. आखिर सिंधु बमुश्किल 22-20 से जीत सकीं.

तीसरा गेम भी काफी मुश्किल था. सिंधु को हर अंक के लिए मुकाबला करना पड़ा. एक समय स्कोर 9-9 से बराबर था. उसके बाद भारतीय शटलर ने बढ़त बनाते हुए स्कोर 11-9 और फिर 16-12 किया. झांग एक समय स्कोर को 19-17 पर ले आईं, लेकिन सिंधु ने लगातार दो अंक जीतते हुए मैच पर कब्जा जमा लिया.

सायना नेहवाल की हार के बाद सिंधु टूर्नामेंट में अकेली भारतीय महिला हैं. पुरुष वर्ग में एचएस प्रणॉय दूसरे राउंड में बाहर हो गए. चीन के क्वियाओ बिन ने उन्हें 21-17, 21-19 से हराकर मुकाबले से बाहर कर दिया.