view all

प्रो कबड्डी लीग 2018: पैंथर्स पर बड़ी जीत के साथ शीर्ष पर पहुंचीं यू मुंबा

दिन के दूसरे मुकाबले में बंगाल वॉरियर्स ने तेलुगु टाइटंस को रोमांचक मुकाबले में मात दी.

FP Staff

अभिषेक सिंह के कुल 12 अंक की बदौलत यू मुंबा ने प्रो कबड्डी लीग के मैच में जयपुर पिंक पैंथर्स को 48-24 से शिकस्त दी. इस जीत के साथ ही मुंबई की टीम जोन ए में नौ मैचों में 39 अंक के साथ तालिका में शीर्ष पर आ गई है. मुंबई की टीम इस मैच में सिद्धार्थ देसाई और रोहित बलियान जैसे अपने स्टार खिलाड़ियों के बिना उतरी थी, लेकिन अभिषेक और दर्शन कादियान ने उनकी कमी महसूस नहीं होने दी. अभिषेक ने 10 रेड अंक के साथ दो टैकल अंक भी बनाए. मुंबा में हाफ समय तक ही मैच पर 26- 8 से पकड़ बना ली थी. दूसरे हाफ में भी मुंबा ने पैंथर्स को वापसी का कोई मौका नहीं दिया और बड़े अंतर से मुकाबला जीत लिया.


दिन के दूसरे मुकाबले में बंगाल वॉरियर्स ने तेलुगु टाइटंस को रोमांचक मुकाबले में 30-25 से मात दी. बेहतरीन डिफेंस के दम पर बंगाल टाइंटस को मात देने में सफल रही. बंगाल के रेडर मननिंदर सिंह अपना सुपर टेन पूरा करके चूक गए और सिर्फ 6 अंक ही बना सके. पहले हाफ तक बंगाल ने टाइंटस पर सिर्फ 13 11 से सिर्फ दो अंक ही बढ़त हासिल कर रखी थी, जिसे टाइंटस आसानी से कम सकती थी. लेकिन दूसरे हाफ में टाइटंस इस अंतर को कम नहीं पाई, जिसके बाद अंतर बढ़ता ही गया. मुकाबले में ज्यादातर समय दोनों टीमें डू और डाई रेड पर ही खेलती रही.