view all

प्रो कबड्डी लीग 2018 : तमिल तलाइवाज की तेलुगु टाइटंस पर अब तक की पहली जीत

तलाइवाज की ओर से अजय ठाकुर ने सर्वाधिक आठ अंक जुटाए जबकि मनजीत छिल्लर ने तीन अहम टैकल अंक हासिल किए

FP Staff

तमिल तलाइवाज ने प्रो-कबड्डी लीग (पीकेएल) के छठे सीजन में फॉर्म में वापसी के संकेत देते हुए मंगलवार को अहमदाबाद में जोन-बी के कड़े मुकाबले में तेलुगु टाइटंस को 27-23 से मात दी. पीकेएल में यह तमिल तलाइवाज की तेलुगु टाइटंस पर पहली जीत है.

तलाइवाज की ओर से अजय ठाकुर ने सर्वाधिक आठ अंक जुटाए जबकि मनजीत छिल्लर ने तीन अहम टैकल अंक हासिल किए. तेलुगु टाइटंस की ओर से राहुल चौधरी ने आठ अंक जुटाए लेकिन टीम को उसके डिफेंस ने निराश किया.


द एरेना बाई ट्रांस्टाडिया में दोनों टीमों ने सधी हुई शुरुआत की पहले कुछ रेड में संयम बरता. टाइटंस के स्टार रेडर राहुल ने पहले पांच रेड में अच्छा प्रदर्शन किया और दो अंक बटोरने में कामयाब रहे. हालांकि, तलाइवाज उनकी टीम के डिफेंस को भेदने में कामयाब रही और पहले 10 मिनट के बाद 8-4 से बढ़त बना ली.

तलाइवाज ने कमजोर पड़ती विपक्षी टीम पर दबाव बनाने में कोताही नहीं बरती. वे पहले हाफ में टाइटंस को ऑलआउट करने में भी कामयाब रही और 18-10 की बड़ी बढ़त बना ली. टाइटंस ने दूसरे हाफ में वापसी करने के इरादे से आक्रमक शुरुआत की और मोहेशन.एम ने पहले रेड पर की एक अंक दिलाकर अपनी टीम की वापसी की उम्मीदें जगा दी. तलाइवाज इससे अधिक दबाव में नहीं आई और संयम भरा खेल दिखाते हुए अपनी बढ़त को बनाए रखा. ऑलराउंडर मंजीत छिल्लर ने डिफेंस में दमदार खेल दिखाया और टाइटंस के विभिन्न रेडर को रोकते हुए अपनी टीम को मैच में आगे रखा.