view all

प्रो कबड्डी लीग 2018, आज के मुकाबले: कब, कहां और कैसे देख सकते हैं मैच, ऑनलाइन स्ट्रीमिंग हॉटस्टार पर

मुकाबला पटना के पाटलीपुत्र स्पोर्ट्स कॉम्‍पलेक्‍स में खेला जाएगा

FP Staff

प्रो कबड्डी लीग में गुरुवार को सिर्फ एक ही मुकाबला खेला जाएगा, जो पटना के पाटलीपुत्र स्‍टेडियम में मेजबान पटना पाइरेट्स और बंगाल वॉरियर्स के बीच खेला जाएगा. देखा जाए तो मेजबान पटना की तुलना के बंगाल काफी मजबूत टीम है. बंगाल खेले गए 5 मैचों में से 4 में जीत और एक हार के साथ जोन बी में शीर्ष पर हैं. वहीं खेले गए अपने नौ मैचों में 3 में जीत और 6 में हार के साथ जोन बी में आखिरी के दूसरे नंबर पर हैं. लगातर तीन बार खिताब अपने नाम कर चुकी पटना अपनी लय के नहीं दिख रही है. बुधवार को भी मेजबान को बेंगलुरु बुल्‍स में रोमांचक मुकाबले में मात दे दी थी, अब देखना होगा कि मेजबान अपने घर में फैंस को जश्‍न मनाने का मौका दे पाती हैं या नहीं.

च का समय


पटना पाइरेट्स बनामबंगाल वॉरियर्स -  रात 8 बजे से शुरू

मैच की जगह

मुकाबला पटना के पाटलीपुत्र स्पोर्ट्स कॉम्‍पलेक्‍स में खेला जाएगा

यहां देखें मैचों का लाइव प्रसारण:-

हिंदी के लिए- स्टार स्पोर्टस3/HD

इंग्लिश के लिए - स्टार स्पोर्टस2/HD

लाइव स्ट्रीमिंग

सभी मैचों की हॉटस्टार पर ऑनलाइन स्ट्रीमिंग हो रही है.

हिंदी में लाइव ब्लॉग्स और लाइव अपडेट्स के लिए आप hindi.firstpost.com पर लॉगिन कर सकते हैं. यहां पर आपको पूरी सीरीज में अपडेट्स, लाइव स्कोर और समीक्षाएं सबसे पहले पढ़ने को मिलेंगे.