view all

प्रो कबड्डी लीग 2018 : जीत की पटरी पर लौटी पटना पाइरेट्स, बंगाल वॉरियर्स को मात दी

पटना पाइरेट्स के रन सिंह ने 10 प्रयास में से सात रेड अंक जुटाकर अच्छा प्रदर्शन किया

FP Staff


घर में लगातार चार हार झेलने के बाद जीत की पटरी पर लौटते हुए मौजूदा विजेता पटना पाइरेट्स ने  पटना के पाटलिपुत्र स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स स्टेडियम में गुरुवार को प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) में बंगाल वॉरियर्स के 29-27 से हरा दिया. पटना पाइरेट्स की यह घरेलू मैदान पर पहली जीत दर्ज है. छठे सीजन में घरेलू चरण के अंतिम मैच में पटना पाइरेट्स के नियमित कप्तान प्रदीप नरवाल इस मैच में खेलने नहीं उतरे और उनकी जगह जयदीप ने टीम की कप्तानी की.

यह मैच कम स्कोर वाला रहा जिसमें दोनों टीमें रेड अंक जुटाने के लिए जूझती दिखीं. जयदीप ने पांच अहम टैकल अंक जुटाए. रन सिंह ने 10 प्रयास में से सात रेड अंक जुटाकर अच्छा प्रदर्शन किया. दीपक नरवाल ने सात रेड अंक से अंत में अच्छा प्रदर्शन कर पटना पाइरेट्स को जीत दिलाई.

लगातार तीन बार खिताब अपने नाम करने वाली पटना की 10 मैचों में यह चौथी जीत है. टीम के 23 प्वाइंट्स हो गए हैं और वह ग्रुप-बी में शीर्ष पर आ गई है. पटना पाइरेट्स की घर में छह मैचों में यह दूसरी जीत है. बंगाल को छह मैचों में दूसरी हार का सामना करना पड़ा है. टीम के अब 19 प्वाइंट्स हो गए हैं और वह ग्रुप-बी में पांचवें नंबर पर आ गए हैं.

मुकाबले के पहले हाफ में बंगाल ने प्वाइंट्स का खाता खोलते हुए पहले पांच मिनट तक 4-1 की बढ़त हासिल कर ली थी, लेकिन पटना ने आखिर 10वें मिनट में बंगाल को ऑलआउट कर 9-7 की बढ़त बना ली. हालांकि, बंगाल ने 17वें मिनट में स्कोर 12-13 तक ला दिया था. पटना ने फिर प्वाइंट्स लेकर पहले हाफ की समाप्ति तक 15-12 की बढ़त कायम कर ली.

दूसरे हाफ में पटना 10वें मिनट तक 21-18 से आगे थी लेकिन बंगाल ने 17वें मिनट में स्कोर 25-25 से बराबरी पर ला दिया. दीपक नरवाल ने अहम प्वाइंट्स लेकर पटना की बढ़त के 27-25 पर पहुंचा दिया. फिर अंतिम एक मिनट में 29-26 की बढ़त लेने के बाद पटना ने 29-27 से मैच अपने नाम कर लिया.