view all

Pro Kabaddi League: पैसों की किल्लत के चलते बदल सकता है यू-मुंबई का घरेलू शहर

पिछले पांच सीजन में मुंबई की टीम अपने घरेलू मैच मुंबई के वर्ली के नेशनल स्पोर्ट्स क्लब ऑफ इंडिया में खेला करती थी.

FP Staff

प्रो कबड्डी के छठे सीजन की शुरुआत से पहले ही लीग की बड़ी टीम यू-मुंबा के फैंस के लिए बुरी खबर आई है. खबरों के मुताबिक मुंबई में बेस टीम यू-मुंबा अपना बेस बदल सकती हैं. माना जा रहा है कि ये फैसला  मुंबई में वेन्यू के महंगे होने के कारण लिया जा रहा है.

पिछले पांच सीजन में मुंबई की टीम अपने घरेलू मैच मुंबई के वर्ली के नेशनल स्पोर्ट्स क्लब ऑफ इंडिया में खेला करती थी. खबरों के मुताबिक इस बार एनएससीआई  एक दिन के लिए 25 लाख रुपए तक चार्ज कर रही है जो मुंबा के बजट में नहीं है. मुंबा को दस दिन के लिए क्लब को बुक कराने के लिए लगभग 2.5 करोड़ देने होंगे.  एनएससीआई साल के 50 दिन खासतौर पर खेल के लिए बुक किया जाता है जिस समय वह एक दिन के एक लाख रुपए तक चार्ज करती है. हालांकि यू-मुंबा को कभी भी इस समय में बुकिंग नहीं मिली.


यूं-मुंबा नासिक के मीना ताई ठाकरे इंडोर स्टेडियम को विकल्प के तौर पर देख रही है जिसकी क्षमता 2000 लोगों की है. ये क्षमता एनएससीआई से भले ही कम है लेकिन यहां की बुकिंग की रकम जरूर कम है. नासिक के इस स्टेडियम की मैनेजमेंट एक दिन की बुकिंग के लिए 15000 रुपए चार्ज करते हैं जो एनएससीआई से बेहद कम है. टीम मैनेजमेंट इस पर जल्द फैसला लेगी.