view all

Pro Kabaddi league 2019: एलमिनेटर मुकाबलों में हार के बाद बाहर हुई यू मुंबा और बंगाल वॉरियर्स

pro kabaddi league 2019: पहले एलिमिनेटर मुकाबले में यूपी योद्धा ने पूर्व चैम्पियन यू मुंबा को 34-29 से हराया और दूसरे मुकाबले में पहली बार प्लेऑफ में पहुंची दबंग दिल्ली ने बंगाल वॉरियर्स को 39-28 से मात दी

FP Staff

प्रो कबड्डी लीग (pkl 2019) में रविवार से प्लेऑफ के मुकाबलों का सिलसिला शुरू हुआ. पहले दिन दो एलिमिनेटर मुकाबले खेले गए जिसके बाद यू मुंबा औऱ बंगाल वॉरियर्स टूर्नामेंट से बाहर हो गए. दिन के पहले मुकाबले में

यूपी योद्धा ने शानदार प्रदर्शन करते हुए एलिमिनेटर-1 मुकाबले में पूर्व चैम्पियन यू मुंबा को 34-29 से हराते हुए टूर्नामेंट से बाहर कर दिया. इस जीत के बाद यूपी की टीम सोमवार को एलिमिनेटर-3 में दबंग दिल्ली भिड़ेगी. इन दोंनों टीमों में जो भी टीम जितेगी वह पहले क्वालिफायर का हिस्सा होगी. पहले मैच में यूपी योद्धा के लिए रेड के जरिए सबसे अधिक अंक श्रीकांत जाधव (5) ने हासिल कए. डिफेंस की बात करें तो सबसे अधिक अंक नीतेश कुमार (8) ने हासिल किए. मुम्बा के लिए रेडर सिद्धार्थ देसाई ने सात अंक हासिल किए और डिफेंडर फजल अत्राचली ने चार अंकों का योगदान दिया. हालांकि यह दोनों मिलकर टीम को जीत नहीं दिला पाए. इस मैच की शुरुआत से ही दोनों टीमों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिली और पहले हाफ की समाप्ति तक 18-15 से आगे रही. यूपी ने दूसरे हाफ में भी अपने दमदार प्रदर्शन को जारी रखा. कई मौकों पर मुंबा के खिलाड़ियों ने बेहतरीन रेड लगाई लेकिन वे टीम को टूर्नामेंट में आगे नहीं ले जा पाए.


दबंग दिल्ली बनाम बंगाल वॉरियर्स

दिन के दूसरे मुकाबले में पहली बार प्लेऑफ में पहुंची दबंग दिल्ली ने बंगाल वॉरियर्स को 39-28 से मात देकर टूर्नामेंट से बाहर कर दिया.  इस मैच में दिल्ली के लिए रेड के जरिए सबसे अधिक अंक नवीन कुमार (11) ने अर्जित किए जबकि डिफेंस के जरिए सबसे अधिक अंक रविंदर पहल (4) ने हासिल किए. बंगाल की और से रेडर के तौर पर मनिंनदर सिंह ने आठ अंक हासिल किए और डिफेंडर रन ने दो अंकों का योगदान दिया. शुरुआत में दोनों टीमों के बीच कड़ी टक्कर हुई और एक समय स्कोर 12-12 से बराबरी पर था लेकिन पहले हाफ के अंत तक बंगाल ने 18-12 की बढ़त बना ली. मैच समाप्त होने से सात मिनट पहले बंगाल की टीम एक बार फिर ऑल आउट हो गई जिसने मैच में उसकी वापसी के सारे रास्ते बंद कर दिए