view all

प्रो कबड्डी लीग 2018 : यू मुंबा की बड़ी जीत, पुणे की एक और घरेलू हार

राहुल चौधरी इस मैच के दौरान इतिहास रचते हुए प्रो कबड्डी में 700 रेड अंक जुटाने वाले पहले खिलाड़ी बने

FP Staff

सिद्धार्थ देसाई के शानदार प्रदर्शन की बदौलत यू मुंबा ने प्रो कबड्डी लीग के छठे सत्र में मंगलवार को यहां तेलुगु टाइटंस को 41-20 से हराया. राहुल चौधरी इस मैच के दौरान इतिहास रचते हुए प्रो कबड्डी में 700 रेड अंक जुटाने वाले पहले खिलाड़ी बने, लेकिन अपनी टीम के हार से नहीं बचा पाए.

सिद्धार्थ देसाई ने शानदार प्रदर्शन करते हुए पुणे की टीम की ओर से 17 अंक जुटाए. वह मौजूदा सत्र में सबसे अधिक अंक जुटाने वाले रेडर हैं. वह अब तक 83 अंक हासिल कर चुके हैं. यू मुंबा ने सीजन-6 में अपनी चौथी जीत दर्ज की. उसे एक मैच में टाई खेलना पड़ा था, वहीं तेलुगु की पांच मैचों में यह दूसरी हार है.


श्री शिव छत्रपति स्पोर्ट्स कांप्लेक्स में खेले गए मैच में मुंबा की टीम ने हाफ टाइम तक 17-12 की बढ़त बना रखी थी और दूसरे हाफ में अपनी बढ़त को कायम रखते हुए 41-20 से मैच जीत लिया. मुंबा के लिए सिद्धार्थ के अलावा फजल अत्राचली ने चार और सुरेंद्र सिंह, विनोद कुमार तथा अबुफजल मगसोदलु ने दो-दो अंक लिए. टीम ने रेड से 22, टैकल से 12, ऑलआउट से छह और एक अतिरिक्त अंक बटोरे.

तेलुगु के लिए राहुल चौधरी ने सात, फरहाद मिलगारदन ने चार और अनिल कुमार तथा मोहसीन मगसोदलु ने दो-दो अंक लिए. तेलुगू की टीम ने रेड से 13, टैकल से छह और एक अतिरिक्त अंक जुटाए.

तमिल तलाइवाज बनाम पुणेरी पल्टन

तमिल थलाइवाज ने प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) के सीजन-6 में मंगलवार को मेजबान टीम पुणेरी पल्टन को छत्रपति शिवाजी स्टेडियम में खेले गए मैच में 36-31 के अंतर से हरा दिया. तलाइवाज ने पहले हाफ के अंत में एक अंक की बढ़त ले ली थी जिसे उसने बढ़ाते हुए शानदार जीत हासिल की.

दूसरे हाफ में तलाइवाज 16-15 की बढ़त के साथ उतरी थी. दूसरे हाफ में आते ही उसने अपनी बढ़त को 22-18 किया. पुणे ने वापसी की कोशिश की और दो अंक लिए लेकिन अजय ठाकुर की सफल रेड से तलाइवाज की टीम ने 24-20 की बढ़त ले ली थी. इस बढ़त को उसने अंत तक कायम रखा और मैच जीत ले गई.