view all

प्रो कबड्डी लीग 2018: रोमांचक मुकाबले में जीती गत चैंपियन पटना पाइरेट्स

दिन के दूसरे मुकाबले में बंगाल वॉरियर्स ने तमिल थलाइवाज को हराया

FP Staff

स्टार रेडर और कप्तान प्रदीप नरवाल के दम पर गत चैंपियन पटना पाइरेट्स ने प्रो कबड्डी लीग के रोमांचक मुकाबले में यूपी योद्धा को 43-41 से हरा दिया. प्रदीप ने अपनी टीम के लिए 16 अंक बटोरे. हालांकि यूपी ने मुकाबले की शुरुआत काफी अच्‍छी की थी और दो मिनट के अंदर ही 4-1 की बढ़त बना ली थी, लेकिन इसके बाद पटना ने इस अंतर को कम करते हुए बढ़त लेनी शुरू की और पहले हाफ तक 21-20 की बढ़त हासिल कर ली. इस हाफ में सबसे बड़ी बात यह रही कि दोनों टीमों ने एक दूसरे एक एक बार ऑल आउट कर दिया था. 12वें मिनट में पटना ने तो इसके तीन मिनट बाद यूपी ने पटना को ऑल आउट कर दिया.


दूसरे हाफ में भी दोनों टीमों के बीच मुकाबला कांटे का रहा और मैच के 35वें मिनट में दोनों टीमों का स्कोर 37-37 का था. इसके बाद नरवाल ने दो अंक जुटा कर टीम को 39-37 से बढ़त दिलाई, जिसे पटना ने अंत तक बरकरार रखते हुए 43-41 से मैच अपने नाम कर लिया. यूपी योद्धा के लिए श्रीकांत जाधव ने 12 अंक बनाए.

नहीं चल अजय ठाकुर 

दिन के दूसरे मुकाबले में बंगाल वॉरियर्स ने तमिल थलाइवाज को 36-27 के अंतर से हरा दिया. तमिल ने कप्‍तान अजय ठाकुर बंगाल के खिलाफ चल नहीं पाए. तमिल के लिए यह और भी निराशजनक रहा कि उन्‍हें सात से ज्‍यादा अंकों से हार मिली, जिस वजह से उन्‍हें एक भी अंक नहीं मिल पाया. दूसरे हाफ में तमिल ऑल आउट हो गई थी और इस तरह से वह हर हाफ में एक बार ऑल हुई. पहले हाफ तक मुकाबले पर तमिल की पकड़ थी. इस हाफ तक बंगाल ने 18-15 से सिर्फ तीन अंकों की बढ़त हासिल कर रखी थी, लेकिन दूसरे हाफ के तमिल और पिछडती गई.