view all

प्रो कबड्डी लीग 2018: तमिल के आगे हारे योद्धा, गुजरात ने किया पैंथर्स का शिकार

तमिल थलाइवाज ने यूपी योद्धा को और गुजरात फॉच्‍यूर्न जायंट्स ने जयपुर पिंक पैंथर्स को आसानी से हरा दिया

FP Staff

तमिल थलाइवाज ने  प्रो कबड्डी लीग में यूपी योद्धा को 46- 24 के बड़े अंतर से  हरा दिया. तमिल की ओर से सुकेश हेगडे ने 12 रेड में 5 अंक और मनजीत छिल्लार और अमित हुड्डा ने क्रमश: आठ और छह टैकल अंक बनाए. यूपी की ओर से प्रशांत कुमार राय ने बेहतरीन प्रदर्शन किया. प्रशांत ने 12 रेड में 7 अंक हासिल किए.

हालांकि मैच के शुरुआत से ही तमिल ने अपना दबदबा बना रखा था और हाफ टाइम तक 26-11 से बढ़त बनाए थे, जिसे उन्‍होंने दूसरे हाफ में भी कायम रखा.


दिन के दूसरे मुकाबले में गुजरात फॉच्‍यूर्न जायंट्स ने जयपुर पिंक पैंथर्स को 36-25 से हरा दिया. उम्‍मीदों के मुताबिक यह मुकाबला भी एक तरफा ही रहा. हालांकि पहले हाफ तक तो दोनों टीमों के बीच कांटे की टक्‍कर देखने को मिली. पहले हाफ तक गुजरात ने 14-13 से ही बढ़त बना रखी थी, लेकिन दूसरे हाफ में गुजरात पहले के मुताबिक ज्‍यादा आक्रामक दिखी और अंतर को बढ़ाया. इस मुकाबले में जयपुर दो आर ऑलआउट हुई. गुजरात ने रेड से 14 और टैकल से 15 अंक हासिल किए. जबकि जयपुर ने 10 अंक तो रेड से और 11 अंक टैकल से अपने खाते में जोड़े. गुजरात के रेडर सचिन और डिफेंडर स्‍टार रहे. सचिन ने 13 रेड डाली, जिसमें से 6 अंक जुटाए. जबकि कप्‍तान सुनिल ने 8 टैकल में से 8 अंक हासिल किए.