view all

प्रो कबड्डी लीग 2018: पिछड़ने के बाद पल्‍टन और बुल्‍स ने की वापसी

अपने अपने मुकाबले में पुणेरी पल्‍टन और बेंगलुरु बुल्‍स दोनों की पीछे चल रही थी

FP Staff

संदीप नरवाल के बेहतरीन प्रदर्शन के दम पर पुणेरी पल्‍टन ने हरियाणा स्‍टीलर्स को रोमांचक मुकाबले में 35-33 से हरा दिया. मुकाबले के शुरुआत मिनट में से ही दोनों टीमों के बीच कांटे की टक्‍कर रही. एक समय हरियाणा ने पल्‍टन पर बढ़त बना ली थी, लेकिन दूसरे हाफ में पल्‍टन ने शानदार वापस करते हुए हरियाणा के हाथों से 35-33 से मुकाबला छीन लिया.

पुणे 10-24 से काफी पीछे चल रही थी, लेकिन नरवाल के रेड और गिरीश के डिफेंस ने दूसरे हाफ में टीम की जोरदान वापसी करवाकर जीत तक पहुंचाया.


नरवाल ने जहां 7 अंक बनाए, वहीं जीबी मोरे ने छह अंक जोड़े. हरियाणा ने स्‍टार रेडर मोनू गोयत ने हालांकि अपनी टीम के सर्वाधिक 10 अंक बनाए, लेकिन हार को टालने में असफल रहे. घर में पुणे की यह तीसरी जीत है.

दिन के दूसरे मुकाबले में बेंगलुरु बुल्‍स ने तेलुगु टाइटंस को मात दी. इसके मैच में भी बेंगलुरु बुल्‍स ने दूसरे हाफ में वापसी की और जीत अपने नाम की. बुल्‍स ने 34-26 से मुकाबला अपने नाम किया. पहले हाफ में बुल्‍स 15-11 से पिछड़ रही थी, लेकिन दूसरे हाफ में दोनों टीमों के बीच कड़ा मुकाबला मिला.

25वें मिनट में स्‍कोर 17-17 से बराबर होने के बाद एक बार फिर टाइटंस बढ़त हासिल करने में सफल रहा. लेकिन 36वें मिनट में बुल्‍स ने एक बार फिर स्‍कोर बराबर किया और यहां से बुल्‍स ने बढ़त बनानी शुरू की.