view all

प्रो कबड्डी लीग 2018 : टाइटंस ने दी चैंपियन पटना को मात, पुणेरी पल्टन को भी मिली जीत

यह पिछले बार की चैंपियन पटना की लगातार दूसरी हार है

FP Staff

तेलुगू टाइटन्स ने विशाल भारद्वाज और अबोजार मिघानी के मजबूत डिफेंस के बूते शुक्रवार को विवो प्रो कबड्डी लीग के पांचवें सत्र के मुकाबले में गत चैंपियन पटना पाइरेट्स को 35-31 से शिकस्त दी.

दोनों डिफेंडरों ने मिलकर 11 टैकल अंक जुटाए जिससे उन्होंने पटना के स्टार खिलाड़ी परदीप नरवाल को रोककर टाइटन्स की सत्र में तीसरी जीत सुनिश्चित की. राहुल चौधरी ने सात रेड अंक हासिल किए.


यह पटना की लगातार दूसरी हार है. उसके लिए मंजीत और विजय ने 16 रेड अंक हासिल किए लेकिन यह काफी नहीं था. शनिवार को यूपी योद्धा का सामना बंगाल वॉरियर्स से होगा जबकि पुणेरी पल्टन महाराष्ट्र की टीम यू मुंबा से भिड़ेगी.

पुणेरी पल्टन बनाम जयपुर पिंक पैंथर्स

मोनू और रवि कुमार के शानदार प्रदर्शन के दम पर पुणेरी पल्टन ने प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) के छठे सीजन के 24वें मैच में शुक्रवार को जयपुर पिंक पैंथर्स को 29-25 से हरा दिया. पुणेरी की जोन-ए में छह मैचों में यह तीसरी जीत है और वह 20 अंकों के साथ तालिका में शीर्ष पर पहुंच गया है. वहीं जयपुर की तीन मैचों में यह दूसरी हार है और वह तालिका में सबसे नीचे हैं.

मेजबान पुणेरी की टीम यहां श्री शिव छत्रपति स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स में खेले गए इस मुकाबले के पहले हाफ में 13-12 से आगे थीं और दूसरे हाफ में भी उसने अपनी बढ़त को कायम रखते हुए 29-25 से मैच जीत लिया.