view all

Pro Kabaddi league 2018 : हरियाणा ने घर में हार का सिलसिला तोड़ा, दबंग दिल्ली को दी मात

हरियाणा ने शानदार प्रदर्शन करते हुए रोमांचक मुकाबले में चार मैचों के हार के सिलसिले को तोड़ा

FP Staff

अपने घर में लगातार हार का सिलसिला तोड़ते हुए हरियाणा स्टीलर्स ने प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) के छठे सीजन में गुरुवार को सोनीपत में दबंग दिल्ली को 34-31 से पराजित कर दिया.

हरियाणा की टीम घरेलू चरण के अपने आखिरी मैच में जीत दर्ज करने में सफल रहीं. टीम पहले हाफ में 14-16 से पिछड़ रही थी, लेकिन दूसरे हाफ में उसने गजब की वापसी की और 34-31 से मैच अपने नाम कर लिया. हरियाणा की सात मैचों में यह दूसरी जीत है जबकि दिल्ली को तीन मैचों में पहली हार का सामना करना पड़ा है.


हरियाणा के लिए विकास कंडोला के नौ, कप्तान मोनू गोयत ने सात, प्रवीन ने छह और नवीन ने चार अंक लिए. हरियाणा की टीम ने रेड से 19, टैकल से 12, ऑलआउट से दो और एक अतिरिक्त अंक अपने नाम किए.

दिल्ली के लिए चंद्रन रणजीत ने आठ, पवन कादियान ने सात, रविंदर पहल ने पांच और जोगिंदर नरवाल ने चार अंक हासिल किए. दिल्ली ने रेड से 21 और टैकल से 10 अंक जुटाए. दबंग दिल्ली ने हालांकि ज्यादा चीजें गलत नहीं कीं, लेकिन वे मौकों को भुनाने में असफल रहे. उनके स्टार खिलाड़ी मेराज शेख केवल दो अंक जुटा सके.