view all

प्रो कबड्डी लीग 2018, आज के मुकाबले: कब, कहां और कैसे देख सकते हैं मैच, ऑनलाइन स्ट्रीमिंग हॉटस्टार पर

दोनों मुकाबले पटना के पाटलीपुत्र स्पोर्ट्स कॉम्‍पलेक्‍स में खेले जाएंगे

FP Staff

प्रो कबड्डी लीग में आज दो मुकाबले खेले जाएंगे. पहले मुकाबले में पुणेरी पल्टन का मुकाबला गुजरात फॉरच्यून जायंट्स से होगा. दो इस सत्र में दूसरी बार आमने सामने आ रहे हैं. 18 अक्टूबर को दोनों के बीच खेले गए पहले मैच में गुजरात ने बाजी मारते हुए पुणेरी को 34-28 से मात दी थी. हालंकि पुणेरी पल्टन अभी भी जोन ए के टॉप पर है. जोन बी के दूसरे मुकाबले में मेजबान पटना पाइरेट्स तेलुगु टाइटंस सीजन में दूसरा बार एक दूसरे का सामना करेंगी. पहले मुकाबले में टाइटंस ने पटना को 35-31 से मात दी थी.

मैच का समय


गुजरात फॉरच्यूनजायंट्स बनाम पुणेरी पल्टन -  रात 8 बजे से शुरू

तेलुगु टाइटंस  बनाम पटना पाइरेट्स- रात 9 बजे से शुरू

मैच की जगह

दोनों मुकाबले पटना के पाटलीपुत्र स्पोर्ट्स कॉम्‍पलेक्‍स में खेले जाएंगे.

यहां देखें मैचों का लाइव प्रसारण:-

हिंदी के लिए- स्टार स्पोर्टस3/HD

इंग्लिश के लिए - स्टार स्पोर्टस2/HD

लाइव स्ट्रीमिंग

सभी मैचों की हॉटस्टार पर ऑनलाइन स्ट्रीमिंग हो रही है.

हिंदी में लाइव ब्लॉग्स और लाइव अपडेट्स के लिए आप hindi.firstpost.com पर लॉगिन कर सकते हैं. यहां पर आपको पूरी सीरीज में अपडेट्स, लाइव स्कोर और समीक्षाएं सबसे पहले पढ़ने को मिलेंगे.