view all

Pro Kabaddi League 2019: गुजरात से हार के बाद पटना पर टूर्नामेंट से बाहर होने का खतरा

दिन के दूसरे मुकाबले में बंगाल वॉरियर्स ने बेंगलुरु बुल्स को मात दी

FP Staff

गुजरात फार्च्यूनजाइंट्स ने बुधवार को इंटरजोन की वाइल्ड कार्ड प्रो कबड्डी लीग मुकाबले में गत चैंपियन पटना पाइरेट्स को 37-29 से हराया. इस हार से पटना की टीम टूर्नामेंट से बाहर होने के कगार पर पहुंच गई है. पटना की ओर से कप्तान प्रदीप नरवाल ने सुपर 10 लगाया लेकिन वह भी अंक बनाए लेकिन टीम को हार से नहीं बचा सके.

रोहित गुलिया ने अपनी टीम गुजराज के लिए शानदार प्रदर्शन किया. अपनी 19 रेड में 9 प्वाइंट्स हासिल करने वाले रोहित ने पटना को बेहद परेशान किया. डिफेंडरों में सुनिल कुमार 5 टेकल में 5 अंकों के साथ टॉप डिफेंडर रहे. पटना की ओर से विकास जगलान 4 टैकल में 3 प्वाइंट्स के साथ टॉप डिफेंडर रहे.गुजरात की जीत में उसके डिफेंस की अहम भूमिका रही. कप्तान सुनील कुमार ने पांच टेकल अंक बनाए.


दिन के दूसरे मुकाबले में बंगाल वॉरियर्स ने बुधवार को नेताजी इंडोर स्टेडियम में खेले गए प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) के छठे सीजन के मैच में बेंगलुरू बुल्स को 37-31 से हरा दिया. दोनों टीमें पहले ही प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई कर चुकी हैं. मुकाबला काफी रोमांचक रहा, बेंगलुरू 10वें मिनट में 8-7 से आगे थी. उसने मेजबान टीम के तमाम प्रयासों को नाकाम करते हुए पहले हाफ का अंत 15-12 की बढ़त के साथ किया.