view all

प्रो कबड्डी लीग 2018 : दबंग दिल्ली ने बंगाल वॉरियर्स को 37-31 से मात दी

बंगाल की टीम को दूसरी बार दिल्ली के हाथों हार मिली है

FP Staff

बंगाल वॉरियर्स ने घरेलू चरण में अजेय लय रविवार को कोलकाता में प्रो कबड्डी लीग मैच में दबंग दिल्ली से 31-37 से हार के साथ टूट गई. मेराज शेख (13 अंक) दिल्ली के लिए स्टार खिलाड़ी रहे जिन्होंने अंतिम मिनट में सुपर रेड से अपनी टीम को जीत दिलाई. मनिंदर सिंह नौ अंक बनाकर बंगाल वॉरियर्स के लिए शीर्ष स्कोरर रहे.

बंगाल की टीम को दूसरी बार दिल्ली के हाथों हार मिली है. वैसे दोनों टीमें प्ले ऑफ में अपना स्थान सुनिश्चित कर चुकी हैं. दबंग दिल्ली के 22 मैचों में 68 अंक रहे. बंगाल को 19 मैचों में सातवीं हार का सामना करना पड़ा है. बंगाल की लगातार तीन जीत के बाद यह पहली हार है. हालांकि बंगाल भी अपना पिछला मैच जीतकर जोन-बी से प्लेऑफ में पहुंच चुकी है. बंगाल 59 अंकों के साथ दूसरे नंबर पर है.


पहले हाफ के शुरुआत से ही दोनों टीमों का आक्रामक खेल देखने को मिला और स्कोर लगभग बराबर ही रहा. पहले हाफ के 15 वें मिनट तक दोनों टीमों का स्कोर 10-10 की बराबरी पर था. इसके बाद जब पांच मिनट का खेल शेष बचा तब दिल्ली ने बंगाल पर 13-10 की बढ़त बना ली. पहले हाफ का खेल खत्म होने तक दबंग दिल्ली ने बंगाल पर अपनी बढ़त कायम रखी और स्कोर 20-13 रहा.

दूसरे हाफ में 19वें मिनट तक दोनों टीमें 31-31 से बराबरी पर थीं. लेकिन इसके बाद मेराज के शानदार रेड से दिल्ली ने बंगाल को ऑलआउट कर दिया और स्कोर 36-31 कर दिया. दिल्ली ने फिर 37-31 से मुकाबला अपने नाम कर लिया. दिल्ली टीम को रेड से 23, टैकल से छह, ऑलआउट से चार और चार अतिरिक्त अंक भी मिले. बंगाल के लिए मनिंदर सिंह ने नौ और जेंग कुन ली ने चार अंक लिए. टीम को रेड से 18, टैकल से नौ, ऑलआउट से दो और दो अतिरिक्त अंक भी मिले.

(एजेंसी इनपुट के साथ)