view all

प्रो कबड्डी लीग 2018: इंटर जोनल मुकाबले में बेंगलुरु बुल्‍स को मिली पहली जीत

प्रो कबड्डी लीग में अभी इंटर जोशन वीक चल रहा है

FP Staff

बेंगलुरु बुल्‍स ने प्रो कबड्डी लीग के इंटर जोनल मुकाबले के पहले मैच ने हरियाणा स्‍टीलर्स को आसानी से आसानी से हरा दिया. बेंगलुरु ने हरियाणा को 42-34 से हराया. पहला हाफ खत्‍म होने तक हरियाणा स्‍टीलर्स दो अंको से आगे थी, लेकिन दूसरे हाफ में बुल्‍स स्‍टीलर्स पर हावी रही और वापसी करते हुए 8 अंकों से मुकाबला जीत लिया. स्‍टीलर्स की हार के पीछे सबसे बड़ा कारण दूसरे हाफ में दो बार ऑल आउट होना रहा. बुल्‍स की ओर से रेडर पवन सहरावत ने 18 अंक जोड़े. जबकि स्‍टीलर्स के विकास कंडोला ने 13 अंक बनाए. पहले हाफ तक स्‍टीलर्स 15-13 से आगे थी, लेकिन इस हाफ में दोनों ही टीमों के बीच कांटे की टक्‍कर रही. एक समय दोनों ही टीमें बरारबर चल रही थी, लेकिन पहले हाफ में स्‍टीलर्स बढ़त हासिल करने के कामयाब रही, जिसे दूसरे हाफ में बुल्‍स ने बराबर कर दिया.


वहीं दिन के दूसरे मुकाबले में यूपी योद्धा ने पुणेरी पल्‍टन को 29- 23 से हरा दिया; यूपी की ओर से प्रशांत कुमार राय और श्रीकांत जाधव दोनों से संयुक्‍त रूप से 14 रेड अंक हासिल करके टीम को जीत दिलाई. यूपी की छह मैचों में यह दूसरी जीत है और वह 16 अंकों के साथ जोन बी की अंकतालिका में दूसरे स्‍थान पर आ गई है. वहीं पुणेरी को 10 मैचों में चौथी हार झेलनी पड़ी, लेकिन वह 32 अंकों के साथ जोन ए की तालिका में शीर्ष पर है. यूपी योद्धा ने हाफ हाइम तक 16-12 से बढ़त ले ली थी, जिसे अंत तक बरकरार रखा.