view all

प्रो कबड्डी लीग 2018: जयपुर को मात देकर जोन बी के शीर्ष पर पहुंची बंगाल वॉरियर्स

जयपुर के दीपक हुड्डा ने नौ रेड अंक बनाए लेकिन यह टीम को जीत दिलाने के लिए काफी नहीं था

FP Staff

बंगाल वॉरियर्स ने प्रो कबड्डी लीग मैच में शनिवार को जयपुर पिंक पैंथर्स को 39-28 से शिकस्त दी जिससे टीम ग्रुप बी की तालिका में शीर्ष पर पहुंच गई. जयपुर की टीम के लिए यह लगातार तीसरी हार है. इस जीत के साथ ही बंगाल वॉरियर्स ने जयपुर के खिलाफ अपना लीग रिकॉर्ड 4-6 कर लिया हैं.छह दिन के आराम के बाद मैट पर लौटी बंगाल की पांच मैचों में यह तीसरी जीत है. बंगाल के इसी के साथ 18 प्वाइंट्स हो गए हैं और वह स्कोर बोर्ड में शीर्ष पर पहुंच गई है

हाफ टाइम तक बंगाल की टीम 18-13 से आगे थीं और हाफ टाइम के बाद यह अंतर और बढ़ता गया. जयपुर के दीपक हुड्डा ने नौ रेड अंक बनाए लेकिन यह टीम को जीत दिलाने के लिए काफी नहीं था.


पटना पाइरेट्स बनाम यू मुंबा

मौजूदा चैंपियन पटना पाइरेट्स को 40-39 के स्कोर से यू-मुंबा ने हरा दिया. मुंबा की यह सात मैचों में पांचवीं जीत है. टीम के सात मैचों में अब 29 पॉइंट्स हैं और वह ग्रुप-ए की तालिका में दूसरे नंबर पर पहुंच गई है. पहले हाफ में स्कोर 14-14 से बराबर रहने के बाद दूसरे हाफ के आखिरी मिनटों में शानदार वापसी करते हुए यू मुंबा ने प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) के छठे सीजन के इंटर जोन चैलेंज वीक के रोमांचक मैच में शनिवार को पटना को हराया.

मेजबान पटना की छह मैचों में यह तीसरी हार है. पटना के छह मैचों से अब 17 प्वाइंट्स हो गए हैं और वह ग्रुप-बी में अंक तालिका में दूसरे नंबर पर पहुंच गया है. इस जीत की मदद से मुंबा ने पटना के खिलाफ अपना लीग रिकॉर्ड 5-7 का कर लिया. दोनों के बीच अब तक एक मुकाबला टाई रहा है.