view all

प्रो कबड्डी लीग 2017: हरियाणा को नसीब हुई पहली जीत, गुजरात को दी मात

हरियाणा ने गुजरात को 32-20 से हराकर बड़ी शिकस्त देकर हासिल की अपनी पहली जीत

IANS

अपने बेहतरीन खेल के दम पर प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) की नई टीम हरियाणा स्टीलर्स ने सीजन-5 में अपनी पहली जीत दर्ज की है. हरियाणा ने मंगलवार को मानकापुर स्टेडियम में खेले गए मैच में गुजरात फॉच्यूनजायंट्स को 32-20 से मात देते हुए अपना खाता खोला.

इससे पहले भी यह दोनों टीमें हैदराबाद में खेले गए लीग के पहले चरण में भिड़ चुकी थीं जहां मुकाबला 27-27 से ड्रॉ रहा था.


हरियाणा के लिए मोहित चिल्लर ने सात अंक लिए. कप्तान सुरेंदर नाडा और विकास कांडोला ने छह-छह अंक जुटाए. गुजरात के लिए सचिन ने आठ और महेंद्र राजपूत ने पांच अंक लिए.

मैच की पहली रेड हरियाणा के सुरजीत ने डाली और गुजरात के दो खिलाड़ियों को आउट कर अपनी टीम को 2-0 की बढ़त दिला दी. हरियाणा ने इसके बाद गुजरात के कप्तान सुकेश हेगड़े की रेड असफल करते हुए स्कोर 3-0 कर दिया. विकास कंडोला ने हरियाणा का खाता खोला.

हरियाणा 6-2 से आगे थी, लेकिन तभी गुजरात ने सुपर टेकल लेते हुए स्कोर 4-6 कर वापसी के संकेत दिए और 12वें मिनट में 7-7 से बराबरी कर ली. लेकिन अगले ही पल हरियाणा ने भी सुपर टेकल मारते हुए स्कोर 9-7 कर लिया और फिर अपनी बढ़त को बनाए रखते हुए हाफ टाइम में 13-9 के स्कोर के साथ गई.

दूसरे हाफ के शुरुआती मिनटों में गुजरात ने वापसी की कोशिश की, लेकिन धीरे-धीरे हरियाणा ने उस पर अपना शिकंजा कस लिया. देखते-देखते हरियाणा की टीम 22-13 से आगे हो गई. यहां से उसकी जीत पक्की लग रही थी. 10वें मिनट में महेंद्र राजपूत ने सुपर रेड मारते हुए गुजरात को तीन अंक दिलाए और स्कोर 16-22 कर दिया. लेकिन हरियाणा ने उसे वापसी नहीं करने दी और स्कोर 24-18 कर दिया और फिर 34वें मिनट में सुपर टेकल मारते हुए अपने खाते में दो अंक और जोड़े.

हरियाणा के खिलाड़ी मैट पर कम होने के बाद भी गुजरात उस पर हावी नहीं हो सकी. इसी बीच मैच खत्म होने से दो मिनट पहले उसे बड़ा झटका लगा. ईरान के अबोजार मिघानी को रेफरी ने येलो कार्ड दिखाकर बाहर कर दिया.

हरियाणा के पास इस समय 10 अंकों की बढ़त थी, जिसे देखते हुए उसने रेड में सिर्फ समय बिताया और टेकल पर अंक बटोरे और अपनी पहली जीत दर्ज की.

रेड से दोनों टीमों ने 10-10 अंक लिए. टेकल से हरियाणा ने 16 जबकि गुजरात ने 9 अंक लिए. हरियाणा ने ऑल आउट से दो और चार अतिरिक्त अंक भी जुटाए. गुजरात एक भी ऑल आउट अंक नहीं ले सकी जबकि उसके हिस्से सिर्फ एक अतिरिक्त अंक आया.