view all

प्रो कबड्डी लीग 2017: हार के साथ हुई मुंबई के घरेलू चरण की शुरुआत

जयपुर का इस लीग में मुंबई के खिलाफ खेला गया पहला मैच था और उसने इस मैच में मुंबई को 39-36 से हरा दिया

IANS

मैच की शुरुआत से ही अपना दबदबा बनाए रखते हुए जयपुर पिंक पैंथर्स ने शुक्रवार को मुंबई चरण में खेले गए पहले मैच में यू-मुंबा को उसी के घर में मात दी.

एनएससीआई एसवीपी स्टेडियम में खेले गए इस मैच में जयपुर का इस लीग में मुंबई के खिलाफ खेला गया पहला मैच था और उसने इस मैच में मुंबई को 39-36 से हरा दिया.


जयपुर की जीत में 10 रेड अंक लेने वाले जसवीर ने अहम भूमिका निभाई.

जसवीर की पहली रेड को असफल करते हुए यू-मुंबा ने अपना खाता खोला. इसके बाद काशीलिंग अदाके ने सफल रेड मारकर मुंबई को 2-0 की बढ़त दी. पवन कुमार ने सफल रेड कर जयपुर का खाता खोला. इसके बाद टीम ने मुंबई के खिलाड़ी नितिन मदाने की रेड को असफल कर स्कोर 2-2 से बराबर लिया.

जयपुर ने इसके बाद पवन की सफल रेड और मुंबई के दो खिलाड़ियों कप्तान अनूप कुमार और काशिलिंग की रेड को असफल कर 7-3 से बढ़त ले ली थी. डू और डाई रेड में जसवीर ने सुपर रेड मारते हुए मुंबई के पाले में बचे तीनों खिलाड़ियों को आउट कर पांच अंक लेते हुए जयपुर को 13-8 से बढ़त दिला दी.

मुंबा के पाले में बचे दो खिलाड़ियों ने जसवीर को आउट कर जयपुर के खिलाफ स्कोर 13-20 किया. हालांकि, एक बार फिर जयपुर ने मुंबई को ऑल आउट कर पहले हाफ की समाप्ति में 24-14 से बढ़त बना ली.

अनूप ने जहां दूसरे हाफ की शुरुआत में सफल रेड मारकर मुंबई का स्कोर 15-24 किया, वहीं अगले ही पल पवन ने जयपुर के लिए रेड में दो अंक लेकर जयपुर का स्कोर 26-15 कर दिया.

मुंबई की टीम मैच की समाप्ति के लिए बचे 17 मिनटों में एक बार फिर ऑल आउट की कगार पर पहुंच चुकी थी. रेड मारने के लिए मुंबई के पाले में आए जसवीर को आउट करते हुए मुंबई ने सुपर टैकल किया और जयपुर के खिलाफ अपना स्कोर 19-30 किया.

मुंबई के कप्तान अनूप की रेड को असफल कर और जसवीर के दम पर एक बार फिर मुंबई को ऑल आउट कर जयपुर ने 35-19 की बढ़त ले ली.

अब तक तीन बार ऑल आउट हो चुकी मुंबई के लिए मैच में वापसी कर पाना असंभव था. हालांकि, अपने हर प्रयास से किसी तरह मुंबई अंकों के अंतर को पाटने की कोशिश कर रही थी. अंतिम बचे छह मिनटों में जयपुर ने मुंबई के खिलाफ 38-23 से बढ़त बना रखी थी.

अंतिम चार मिनट में मुंबई ने जयपुर को ऑल-आउट कर स्कोर 30-38 किया. इसके बाद अच्छा प्रयास कर मुंबई ने जयपुर के खिलाफ स्कोर 33-38 कर दिया, लेकिन जीत हासिल नहीं कर पाई और 36-39 से हार गई.