view all

प्रो कबड्डी लीग 2017: गुजरात ने पुणे को दी मात, बंगाल ने तलाइवाज को हराया

गुजरात फॉर्चून जायंट्स ने घरेलू टीम पुणेरी पलटन को 44-20 से बुरी तरह हरा दिया

FP Staff

पुणेरी पलटन प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) के सीजन-5 में अपने घरेलू चरण का आगाज जीत के साथ नहीं कर पाई. उसे शुक्रवार को घर में खेले गए पहले मैच में गुजरात फॉर्चून जायंट्स के हाथों हार का सामना करना पड़ा. गुजरात ने पुणे टीम को 44-20 से करारी शिकस्त दी. मुकाबला शिव छत्रपति शिवाजी स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स में खेला गया.

पुणे टीम के लिए सुरेश कुमार ने छह अंक हासिल किए. गुजरात के लिए सुकेश हेगड़े ने 15 अंक जुटाए. गुजरात का मजबूत डिफेंस एक बार फिर उसकी जीत का कारण बना. लीग में सबसे मजबूत डिफेंस वाली टीम गुजरात ने पुणे को उसके घर में बैकफुट पर ही रखा. शुरुआती मिनटों में मेजबान टीम ने अच्छा खेल दिखाया. लेकिन जब गुजरात टीम रंग में आई तो पुणे लगातार अंक खोती रही.


गुजरात ने आठवें मिनट में स्कोर 6-3 कर लिया. हालांकि मेजबान टीम ने लगातार दो अंक लेकर वापसी की कोशिश तो की लेकिन इसके बाद वह कुछ खास नहीं कर पाई. गुजरात ने पुणे को 13वें मिनट में ही ऑल आउट कर दिया. इससे मिले तीन अंकों के साथ गुजरात ने 12-5 की बढ़त ले ली थी. इसे उसने  बरकरार रखा और लगातार अंक लेकर पुणे को अंकों से वंचित रखा और पहले हाफ का अंत 17-7 के मजबूत स्कोर के साथ किया.

दूसरे हाफ में भी मेजबान टीम के पास गुजरात के मजबूत खेल का कोई जवाब नहीं था. मेहमान टीम ने आते ही पांच मिनट में आठ अंक लिए और 24-7 से आगे हो गई. उसने पुणे की वापसी की राह को और मजबूत कर दिया. पुणे लाख प्रयासों के बाद भी अंक नहीं ले पाई और लगातार पिछड़ती चली गई. गुजरात को इस मैच को जीतने में किसी तरह की परेशानी नहीं आई.

बंगाल ने तमिल तलाइवाज को दी मात

प्रो कबड्डी-2017 में बंगाल वॉरियर्स और तमिल तलाइवाज के बीच 13 अक्टूबर का दूसरा मैच खेला गया, जिसमें बंगाल ने 30-34 से जीत हासिल की.

10 अक्टूबर को खेले गए मैच के अंतिम 35 सेकेंड में कप्तान अजय ठाकुर के दमदार खेल के बल पर सवाई मानसिंह स्टेडियम में तमिल तलाइवाज ने यू-मुंबा को मात दी थी. इंटरजोनल वाइल्ड कार्ड मैच में तलाइवाज ने मुंबई को 38-25 से मात दी. इस मैच में अजय ने 15 रेड अंक हासिल करने के साथ लीग में अपने 500 रेड अंक भी पूरे कर लिए. वह लीग में 500 रेड अंक लेने वाले खिलाड़ियों की सूची में तेलुगु टाइटंस के कप्तान राहुल चौधरी के साथ शामिल हो गए हैं.