view all

प्रो कबड्डी लीग 2018, आज के मुकाबले: कब, कहां और कैसे देख सकते हैं मैच, ऑनलाइन स्ट्रीमिंग हॉटस्टार पर

पहला मुकाबला सोनीपत में और दूसरा मुकाबला पुणे में होगा

FP Staff

प्रो कबड्डी लीग में गुरुवार को दो मुकाबले खेले जाएंगे. पहला मुकाबला हरियाणा स्टीलर्स और दबंग दिल्ली के बीच और दूसरा मुकाबला पुणेरी पल्टन और गुजरात फॉर्च्यून जायंट्स के बीच होगा. हरियाणा ने अभी तक छह मुकाबले खेले हैं, जिसमें से उसे अभी तक सिर्फ एक में ही जीत हासिल हुई है. दबंग दिल्ली ने दो में से एक मुकाबला जीता है और एक टाई रहा. दिन के दूसरे मुकाबले में पुणेरी का पलड़ा गुजरात पर भारी दिख रहा है. पुणेरी चार में से दो में जीत और एक टाई मैच के साथ दूसरे पायदान पर है. वह अभी तक सिर्फ एक ही मुकाबला हारी है. वहीं गुजरात की टीम पहली जीत की तलाश में हैं. गुजरात ने दो में से एक में हार और एक टाई मैच खेला है

मैच का समय


हरियाणा स्टीलर्स बनाम दबंग दिल्ली -  रात 8 बजे से शुरू

पुणेरी पल्टन बनाम गुजरात फॉर्च्यून जायंट्स- रात 9 बजे से शुरू

मैच की जगह

पहला मुकाबला सोनीपत के मोतीलाल नेहरू स्कूल और  स्पोर्ट्स में और दूसरा मुकाबला पुणे के श्री शिव छत्रपति  स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स में खेला जाएगा .

यहां देखें मैचों का लाइव प्रसारण:-

हिंदी के लिए- स्टार स्पोर्टस3/HD

इंग्लिश के लिए - स्टार स्पोर्टस2/HD

लाइव स्ट्रीमिंग

सभी मैचों की हॉटस्टार पर ऑनलाइन स्ट्रीमिंग हो रही है.

हिंदी में लाइव ब्लॉग्स और लाइव अपडेट्स के लिए आप hindi.firstpost.com पर लॉगिन कर सकते हैं. यहां पर आपको पूरी सीरीज में अपडेट्स, लाइव स्कोर और समीक्षाएं सबसे पहले पढ़ने को मिलेंगे.