view all

प्रो कबड्डी 2017, तीसरे दिन के मुकाबले: कब, कहां और कैसे देख सकते हैं मैच, ऑनलाइन स्ट्रीमिंग हॉटस्टार पर

पहला मैच(मुंबई बनाम हरियाणा) रात 8 बजे से, और दूसरा (हैदराबाद बनाम बेंगलुरू) मैच 9 बजे शुरू होगा

FP Staff

यू मुंबा बनाम हरियाणा स्टीलर्स 

यू मुंबा की टीम को टूर्नामेंट की सबसे मजबूत टीमों में से माना जाता है. पिछले मैच में जिस तरह यू मुंबा को पुणेरी पलटन ने हराया उससे टीम को एक झटका जरूर लगा होगा. अनूप कुमार अब किसी टीम को हल्के में लेने की गतली नहीं करेंगे. पिछले मैच में अनूप ने तो शानदार प्रदर्शन किया था ,लेकिन टीम के डिफेंस पूरी तरह फेल रहा था. अब उसके सामने हैं हरियाणा की टीम जो अपना पहला मैच खेल रही है.


सुरेंन्द्र नाडा को हरियाणा टीम का कप्तान और वजीर सिंह को टीम का उपकप्तान बनाया गया है. टीम के कप्तान और कोच का कहना है कि इस बार 12 टीमें खेलेंगी और सभी मुकाबले सोनीपत में ही होंगे. हरियाणा स्टीलर्स की टीम इस बार बहुत अच्छा करेगी.

तेलुगु टाइटंस बनाम बेंगलुरू बुल्स

अपने घरेलु मैदान पर खेल रही हैदराबाद की टीम अब तक दो मुकाबले खेल चुकी है. जिसमें एक में उसको हार और एक में जीत मिली है.

स्टार राइडर रोहित कुमार और डिफेंडर रविंदर पहल को प्रो कबड्डी लीग के 5वें सत्र के लिए बेंगलुरु बुल्स का क्रमश: कप्तान और उपकप्तान नियुक्त किया गया है. यह उसका पहला मुकाबला होगा. और वह हर हालत में एक अच्छी शुरुआत चाहेगी.

यहां देखें मैचों का लाइव प्रसारण:-

हिंदी के लिए- स्टार स्पोर्टस3/HD, स्टार गोल्ड

इंग्लिश के लिए - स्टार स्पोर्टस2/HD2

लाइव स्ट्रीमिंग

सभी मैचों की हॉटस्टार पर ऑनलाइन स्ट्रीमिंग हो रही है.

हिंदी में लाइव ब्लॉग्स और लाइव अपडेट्स के लिए आप  hindi.firstpost.com पर लॉगिन कर सकते हैं. यहां पर आपको पूरी सीरीज में अपडेट्स, लाइव स्कोर और समीक्षाएं सबसे पहले पढ़ने को मिलेंगे.