view all

प्रो कबड्डी 2017, पहले दिन के मुकाबले: कब, कहां और कैसे देख सकते हैं मैच, ऑनलाइन स्ट्रीमिंग हॉटस्टार पर

पहला मैच 8 बजे से, और दूसरा मैच 9 बजे शुरू होगा

FP Staff

प्रो कबड्डी सीजन पांच का आगाज 28 जुलाई हो रहा है. इस बार 8 नहीं 12 टीमें अपनी किस्मत आजमाएंगी.

पहला मुकाबला होगा तमिल थालइवाज और तेलुगु टाइटंस के बीच.


प्रो कबड्डी के पांचवें सीजन में बाकी टीमों की तरह तेलुगु टाइटंस भी खिताब जीतने की उम्मीद से उतरेगी. दो बार फाइनल के करीब आकर हार जाने वाली हैदराबाद की टीम की इस बार कुछ अलग करने की कोशिश होगी. टीम के पास नए खिलाड़ी हैं और इस वजह से वह प्रदर्शन में बदलाव की उम्मीद रखेगी.

तमिल थलाइवा टीम की नजर भी पहली जीत के साथ शुरुआत करने की होगी. टीम अजय ठाकुर की कप्तानी में मैदान में उतरेगी. वही रेडिंग में टीम की सबसे बड़ी ताकत है. टीम के डिफेंस की कमान अमित हुड्डा और अनिल कुमार के हाथों होगी.

दूसरा मुकाबला पुणेरी पलटन और यू मुंबा के बीच होगा

यू मुम्बा के लिए सबसे अच्छा बात और उनके कामयाबी की वजह है उनके कप्तान कूल अनूप कुमार है, अनूप कुमार हमेशा ही अपनी टीम को सामने से लीड करते है . अर्जुन पुरुस्कार विजता अनूप कुमार टीम के साथ पहले दिन से जुड़े हुए है. भास्करन और रवि शेट्टी टीम के कोच है जो जानते है की किस खिलाड़ी की क्या ताकत है और उसका इस्तेमाल कब करना है.

वहीं पुणेरी पलटन प्रो कबड्डी लीग का पुणेरी पलटन एक अहम हिस्सा है और पिछले 2 सीजन में टीम टॉप 4 में रही है. इस साल टीम में बहुत सारे बदलाव हुए है और सिर्फ दीपक हुड्डा ही एकमात्र खिलाडी हैं जिसे टीम ने अनुभवी और युवाओं का मिश्रण इस नई टीम में है.

यहां देखें मैचों का लाइव प्रसारण:-

हिंदी के लिए- स्टार स्पोर्टस3/HD, स्टार गोल्ड

इंग्लिश के लिए - स्टार स्पोर्टस2/HD2

लाइव स्ट्रीमिंग

सभी मैचों की हॉटस्टार पर ऑनलाइन स्ट्रीमिंग हो रही है.

हिंदी में लाइव ब्लॉग्स और लाइव अपडेट्स के लिए आप  hindi.firstpost.com पर लॉगिन कर सकते हैं. यहां पर आपको पूरी सीरीज में अपडेट्स, लाइव स्कोर और समीक्षाएं सबसे पहले पढ़ने को मिलेंगे