view all

प्रो कबड्डी लीग 2017, 45वें दिन के मुकाबले : कब, कहां और कैसे देख सकते हैं मैच, ऑनलाइन स्ट्रीमिंग हॉटस्टार पर

पहला मैच (बंगाल बनाम हैदराबाद) रात 8 बजे से और, दूसरा मैच (दिल्ली बनाम हरियाणा) रात 9 बजे से शुरू होगा

FP Staff

बंगाल वॉरियर्स बनाम तेलुगु टाइटंस

बंगाल वॉरियर्स की टीम का घरेलू सत्र बहुत अच्छा रहा था. उसके बाद टीम अब हरियाणा में हैदराबाद की टीम से भिड़ेगी. बंगाल अपने जोन की टॉप टीम है. अब तक खेले गए 14 मैचों में उसने 6 मैच जीते हैं. सुरजीत सिंह की कप्तानी में टीम ने अब तक के सभी सत्र में सबसे अच्छा प्रदर्शन किया है.


तेलुगु टाइटंस पांचवें स्थान पर है और उसके सामने जोन की टॉप टीम है. अपने पिछले मैच में उसने हरियाणा को उसी के घरेलू मैदान पर बड़े अंतर से हराया था. इसके बाद उम्मीद की जा सकती है कि मुकाबला बराबरी को होगा क्योंकि राहुल की टीम एब फॉर्म में आ चुकी है.

हरियाणा स्टीलर्स बनाम दबंग दिल्ली

घरेलू मैदान में हरियाणा स्टीलर्स एक और जीत की उम्मीद के साथ मैदान पर उतरेगी. पिछले मैच में मिली हार से उभरने के लिए वह जीतने की पूरी कोशिश में होगी. हरियाणा ने अब तक 12 मैचों में से 6 मैचों में जीत हासिल की है.  जोन ए में वह दूसरे स्थान पर है.

दबंग दिल्ली शुरुआती मैच हारने के बाद अपने रंग में आ चुकी है. मेराज शेख ने टीम का रूप बदला है और उसमें नई जान फूंक दी है. जिसका असर टीम पर दिख रहा है.

मैच का समय

बंगाल वॉरियर्स बनाम तेलुगु टाइटंस - रात 8 बजे से शुरू

दबंग दिल्ली बनाम हरियाणा स्टीलर्स - रात 9 बजे से शुरू 

यहां देखें मैचों का लाइव प्रसारण:-

हिंदी के लिए- स्टार स्पोर्टस3/HD, स्टार गोल्ड

इंग्लिश के लिए - स्टार स्पोर्टस2/HD2

लाइव स्ट्रीमिंग

सभी मैचों की हॉटस्टार पर ऑनलाइन स्ट्रीमिंग हो रही है.

हिंदी में लाइव ब्लॉग्स और लाइव अपडेट्स के लिए आप  hindi.firstpost.com पर लॉगिन कर सकते हैं. यहां पर आपको पूरी सीरीज में अपडेट्स, लाइव स्कोर और समीक्षाएं सबसे पहले पढ़ने को मिलेंगे.