view all

प्रो कबड्डी लीग 2017, 46वें दिन के मुकाबले : कब, कहां और कैसे देख सकते हैं मैच, ऑनलाइन स्ट्रीमिंग हॉटस्टार पर

पहला मैच (चेन्नई बनाम यूपी) रात 8 बजे से और, दूसरा मैच (हरियाणा बनाम पुणे ) रात 9 बजे से शुरू होगा

FP Staff

तमिल तलाइवाज बनाम यूपी योद्धा

तमिल तलाइवाज का प्रदर्शन अपने पहले सीजन में कुछ शानदार नहीं रहा है. अब तक खेले गए अपने नौ मुकाबलों में उसे एक ही जीत मिली है. तमिल तलाइवाज अपने पिछले मैच में बंगाल वॉरियर्स से हारी थी. यह दूसरी बार है जब दोनों टीमें आमने सामने है. पिछली बार दोनों टीमों का मैच टाई मैच रहा था. इस समय तमिल तलाइवाज जोन बी में छठे स्थान पर है.


यूपी योद्धा ने सबसे बड़ी बोली लगाकर नितिन तोमर को खुद से जोड़ा था. इसका फायदा टीम को दिखा भी है. वह जोन बी में तीसरे स्थान पर है. अब तक खेले गए 13 मैचों में उसने 4 मैच ही जीते हैं. उसके 36 अंक है.

हरियाणा स्टीलर्स बनाम पुणेरी पलटन

पुणेरी पलटन इस सत्र में बहुत से बदलावों के साथ उतरी. इसका फायदा भी टीम को मिला. 9 मैचों में 6 मैच जीते हैं पुणे ने. टीम की ताकत उनके कप्तान दीपक निवास हूडा के अलावा राजेश मोंडल भी है. साथ ही अनुभवी डिफेंस भी टीम का सात दे रहा है. ऐसे में हरियाणा की टीम के लिए आसान नहीं होगा.

घरेलू मैदान पर लगातार मुकाबले जीतने वाली हरियाणा को पुणे से कड़ी टक्कर मिलेगी. हरियाणा 13 मैचों में से 7 मैच जीतकर जोन ए में दूसरे स्थान पर है.

मैच का समय

तमिल तलाइवाज बनाम यूपी योद्धा - रात 8 बजे से शुरू

हरियाणा स्टीलर्स बनाम पुणेरी पलटन - रात 9 बजे से शुरू 

यहां देखें मैचों का लाइव प्रसारण:-

हिंदी के लिए- स्टार स्पोर्टस3/HD, स्टार गोल्ड

इंग्लिश के लिए - स्टार स्पोर्टस2/HD2

लाइव स्ट्रीमिंग

सभी मैचों की हॉटस्टार पर ऑनलाइन स्ट्रीमिंग हो रही है.

हिंदी में लाइव ब्लॉग्स और लाइव अपडेट्स के लिए आप  hindi.firstpost.com पर लॉगिन कर सकते हैं. यहां पर आपको पूरी सीरीज में अपडेट्स, लाइव स्कोर और समीक्षाएं सबसे पहले पढ़ने को मिलेंगे.