view all

प्रो कबड्डी लीग 2017, आज के मुकाबले : कब, कहां और कैसे देख सकते हैं मैच, ऑनलाइन स्ट्रीमिंग हॉटस्टार पर

पहला मैच (चेन्नई बनाम पटना) रात 8 बजे से और, दूसरा मैच (पुणे बनाम मुंबई ) रात 9 बजे से शुरू होगा

FP Staff

तमिल तलाइवाज बनाम पटना पाइरेट्स

पटना पाइरेट्स जोन बी की टॉप दो टीमों से है. वह प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई कर चुकी है. अब तक खेले गए 20 मैचों में से पटना ने 10 मैच जीते हैं जिसमें उसके 67 अंक है. पटना को अपने पिछले मैच में 33-29 से हार का सामना करना पड़ा था. गुजरात ने उसे इस लीग मैच में हराया था. पटना पहले ही क्वालिफाई कर चुकी है तो वह दबाव में नहीं है. दबाव तो तमिल तलाइवाज के उपर भी नहीं क्योंकि वह अंकतालिका छठे स्थान पर है. बाकि बचे मैचों में उसके क्वालिफाई करने की उम्मीद बहुत कम है. बंगाल वॉरियर्स ने शुक्रवार के मैच तलाइवाज को 34-30 से हराया था. तलाइवाज ने 21 में से बस पांच ही मैच जीते हैं.


पुणेरी पलटन बनाम यू मुंबा

पुणेरी पलटन को शुक्रवार को बड़ी हार का सामना करना पड़ा. शुक्रवार को उसे गुजरात ने 20-44 से हराकर बड़ी मात दी. पुणे ने 17 मैचों में से 12 मैच जीते हैं. अंकतालिका में 63 अंको के साथ तीसरे स्थान पर है. वह प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई कर चुकी है. उनके सामने है यू मुंबा. यू मुंबा इस बार अपने प्रदर्शन से प्रभाव डालने में नाकामयाब रही है. 21 मैचों में से वह 10 मैच जीती है.

मैच का समय

तमिल तलाइवाज बनाम पटना पाइरेट्स - रात 8 बजे से शुरू

पुणेरी पलटन बनाम यू मुंबा - रात 9 बजे से शुरू 

यहां देखें मैचों का लाइव प्रसारण:-

हिंदी के लिए- स्टार स्पोर्टस3/HD, स्टार गोल्ड

इंग्लिश के लिए - स्टार स्पोर्टस2/HD2

लाइव स्ट्रीमिंग

सभी मैचों की हॉटस्टार पर ऑनलाइन स्ट्रीमिंग हो रही है.

हिंदी में लाइव ब्लॉग्स और लाइव अपडेट्स के लिए आप  hindi.firstpost.com पर लॉगिन कर सकते हैं. यहां पर आपको पूरी सीरीज में अपडेट्स, लाइव स्कोर और समीक्षाएं सबसे पहले पढ़ने को मिलेंगे.